अरुण गुप्ता होंगे हरियाणा CM के प्रधान सचिव, 1992 बैच के आईएएस अधिकारी
BREAKING
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी की पहली लिस्ट; इसमें 29 उम्मीदवारों के नाम डिक्लेयर, अरविंद केजरीवाल के खिलाफ किसे उतारा? यहां स्वयं प्रकट हुए हनुमानजी; हर मनोकामना कर देते हैं पूरी, चमत्कारों की फेहरिस्त है बड़ी लंबी, जानिए दिव्य धाम का क्या है रहस्य आध्रा प्रदेश राज्य के परिवहन मंत्री रामप्रसाद, मंत्री अनीता, मंत्री संध्यारानी ने कर्नाटक बेंगलुरु का दौरा किया भ्रष्टाचार के खुलासे पर पत्रकार की हत्या? ठेकेदार के घर में पानी की टंकी से मिला मुकेश का शव नरेश उप्पल, संजय भुटानी, अनिल दत्ता, भुवनेश झंडई, प्रवीण भारद्वाज और विनोद लोहट को एमडब्ल्यूबी के उत्तर भारत संगठन में मिली बड़ी जिम्मेदारी

अरुण गुप्ता होंगे हरियाणा CM के प्रधान सचिव, 1992 बैच के आईएएस अधिकारी

Arun Gupta will be the Principal Secretary to Haryana CM

Arun Gupta will be the Principal Secretary to Haryana CM

Arun Gupta will be the Principal Secretary to Haryana CM: आईएएस अरुण गुप्ता को हरियाणा सीएम का प्रधान सचिव नियुक्त किया गया है। वर्तमान में वह बतौर अतिरिक्त मुख्य सचिव हरियाण सरकार में टाऊन प्लानिंग व स्थानीय विभाग की जिम्मेदारी संभाल रहे थे।

1992 बैच के आईएएस अधिकारी

अरुण गुप्ता हरियाणा कैडर के ही 1992 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। उनकी गिनती काबिल अफसरों में होती है। स्वभाव से भी वह विनम्र और मिलनसार हैं। हरियाणा के जींद से वह ताल्लुक रखते हैं।

चंडीगढ़ में दे चुके सेवा

आईएएस अरुण गुप्ता विभिन्न अहम पदों पर अपनी सेवा दी है। इस कड़ी में वह चंडीगढ़ प्रशासन में बतौर होम सेक्रेटरी अपनी सेवाएं दे चुके हैं। 

बता दें कि इसके अलावा भी अन्य अधिकारी भी तब्दील किए गए हे देखें किसे किस पोस्ट पर लगाया गया हे..