माननीय रेलमंत्री, भारत सरकार, श्री अश्विनी वैष्णव का वाराणसी आगमन

माननीय रेलमंत्री, भारत सरकार, श्री अश्विनी वैष्णव का वाराणसी आगमन

Arrival of Shri Ashwini Vaishnav in Varanasi

Arrival of Shri Ashwini Vaishnav in Varanasi

वाराणसी जं. (कैंट.) स्टेशन पर विकासशील रेल कार्यों एवं परियोजनाओं से हुए अवगत

रेलमंत्री ने इस आयोजन के उपलक्ष्य में नई ट्रेन काशी-तमिल संगमम एक्सप्रेस चलाने की घोषणा की

श्री अश्विनी वैष्णव ने प्रतिनिधियों के दौरे के सफल आयोजन के लिए तमिल समागम दल की सराहना की

प्रतिनिधियों ने उत्कृष्ट आतिथ्य सत्कार के लिए मंत्री महोदय और दल की प्रशंसा की

रेलमंत्री ने वाराणसी जंक्शन रेलवे स्टेशन में पुनर्विकास योजना की समीक्षा की

भारी भीड़ को कम करने के लिए क्षेत्र के सभी रेलवे स्टेशनों का एकीकृत विकास किया जाएगा

Arrival of Shri Ashwini Vaishnav in Varanasi: वाराणसी नगर अपनी पौराणिक एवं आध्यात्मिक महत्ता(spiritual significance) तथा भारत के उत्तर प्रांत से अन्य सुदूर प्रांतों को रेलमार्ग द्वारा जोड़े जाने के कारण भारतीय रेल नेटवर्क(Indian Rail Network) का भी एक अत्यंत महत्वपूर्ण शहर है। देश के भिन्न-भिन्न भूभाग(different regions) से विभिन्न गाड़ियों के द्वारा असंख्य यात्रियों का यहाँ प्रतिदिन आवागमन होता है। अनेक मालगाड़ियों द्वारा देश के प्रत्येक भाग में आवश्यक सामान एवं वस्तुओं की आपूर्ति का कार्य निरंतरता से यहाँ से संचालित किया जाता है। इस नगर में रेल की इसी महत्ता को दृष्टिगत रखते हुए उत्तर रेलवे, लखनऊ मंडल द्वारा यात्री सुविधाओं, संरक्षा, सुरक्षा, स्वच्छता, सौंदर्यीकरण एवं रेल के आधुनिकीकरण की दिशा में अनेक प्रकार की परियोजनाएं तथा विभिन्न कार्य प्रगति पर हैं। इन समस्त विकास कार्यों से अवगत होने के लिए आज दिनांक 10.12.2022 को माननीय केंद्रीय रेल, संचार, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री, श्री अश्विनी वैष्णव का वाराणसी (कैंट.) स्टेशन पर आगमन हुआ। अपने आज के इस कार्यक्रम के अंतर्गत माननीय रेलमंत्री ने वाराणसी (कैंट.) रेलवे स्टेशन पर वर्तमान में चल रहे इन प्रगति कार्यों से अवगत होते हुए इनकी समीक्षा की और सभी कार्यों को निर्धारित समय पर उच्च गुणवत्ता के साथ संपन्न करने की बात कही। 

स्टेशन भवन के नव विस्तारीकृत क्षेत्र का निरीक्षण

अपने इस निरीक्षण के दौरान उन्होंने विशेष रूप से स्टेशन भवन के नव विस्तारीकृत क्षेत्र का निरीक्षण, स्टेशन पर निर्माणाधीन तीसरे 10 मीटर चैड़े फुट ओवर ब्रिज, स्टेशन के सर्कुलेटिंग क्षेत्र इत्यादि की जानकारी ली और स्टेशन के पुनर्विकास कार्य से अवगत होते हुए अपने आवश्यक सुझाव दिये। उन्होंने निर्देश जारी करते हुए कहा कि इस कार्य को आगामी 50 वर्षों को ध्यान मे रखते हुये वाराणसी कैंट स्टेशन का विकास विश्वस्तरीय मानकों के अनुरूप किया जाए और साथ ही स्टेशन पर आने वाले श्रद्धालुओं के दृष्टिगत सुविधाओं का उन्नयन किया जाए। 
माननीय रेलमंत्री ने उत्तर रेलवे के मुख्यालय से आए हुए तथा मंडल के उपस्थित अधिकारियों से परिचय प्राप्त करते हुए उनसे वार्ता की तथा सभी को खुले विचारों और बहुआयामी छवि के साथ अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने हेतु प्रेरित किया। इसके अतिरिक्त उन्होंने यात्रियों से संवाद स्थापित करके रेल से उनकी अपेक्षाओं की जानकारी प्राप्त की तथा रेलकर्मियों से बातचीत करके उनकी रेल कार्यप्रणाली से अवगत हुए और उन्हें अपनी श्रेष्ठतम रेल सेवाएं प्रदान करने हेतु प्रेरित किया। उन्होंनेे इस अवसर पर स्टेशन पर उपस्थित मीडियाकर्मियों से संवाद स्थापित करते हुए अपने विचार व्यक्त किए और काशी-तमिल संगमम की स्मृति में तमिलनाडु से वाराणसी के मध्य ट्रेन संचालित करने की बात कही।
इस अवसर पर माननीय रेलमंत्री के साथ माननीय विधायक वाराणसी (कैंट.) श्री सौरभ श्रीवास्तव, महाप्रबंधक, उत्तर रेलवे, श्री आशुतोष गंगल एवं मुख्यालय के अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण, मंडल रेल प्रबंधक, उत्तर रेलवे, लखनऊ श्री सुरेश कुमार सपरा सहित मंडल के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

यह पढ़ें: