अध्यक्ष रेलवे बोर्ड/मुख्य कार्यकारी अधिकारी, नई दिल्ली श्रीमती जया वर्मा सिन्हा का अयोध्या आगमन
BREAKING
चंडीगढ़ में सरकारी छुट्टी का ऐलान; इस दिन बंद रहेंगे सभी सरकारी दफ्तर और इंस्टिट्यूट, प्रशासन ने जारी की अधिसूचना, यहां देखें हिमाचल CM की डिमांड: EVM से न हों चुनाव; सुक्खू बोले- बैलेट पेपर पर चुनाव हों तो शक दूर हो जाये, उधर प्रतिभा सिंह के विचार अलग दिल्ली के बुजुर्गों के लिए बड़ा ऐलान; चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दांव, AAP सरकार से हर महीने मिलेंगे इतने रुपए, जानिए महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले का इस्तीफा; चुनाव में करारी हार के बाद पार्टी में उठापटक, लीडरशिप में केवल 16 सीटें ही आईं लोकसभा में सत्र के पहले दिन ही विपक्ष का हंगामा, VIDEO; सदन की कार्यवाही इस तारीख तक स्थगित, राज्यसभा में भी कार्यवाही रुकी

अध्यक्ष रेलवे बोर्ड/मुख्य कार्यकारी अधिकारी, नई दिल्ली श्रीमती जया वर्मा सिन्हा का अयोध्या आगमन

Arrival of Chairman Railway Board

Arrival of Chairman Railway Board

अयोध्या जं. स्टेशन  का गहनता पूर्वक निरीक्षण करके व्यवस्थाओं से हुई अवगत

Arrival of Chairman Railway Board: उत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल के अयोध्या जं. स्टेशन को आधुनिकतम सुख सुविधाओं से सुसज्जित करने की दिशा मे स्टेशनों की आधारभूत संरचना सहित अनेक प्रकार के विकास कार्य प्रगति पर है l  इसके साथ ही आगामी समय में अयोध्या नगर में अपार संख्या में आवागमन करने वाले रेलयात्रियों की सुगम यात्रा को ध्यान में रखते हुए रेल प्रशासन द्वाराअन्य व्यवस्थाओं को स्थापित किया जा रहा है l 

आज दिनांक 20 दिसम्बर 2023 को रेलवे बोर्ड, नई दिल्ली से अध्यक्ष रेलवे बोर्ड/मुख्य कार्यकारी अधिकारी, श्रीमती जया वर्मा सिन्हा का अन्य उच्चाधिकारियों के साथ अपने निरीक्षण कार्यक्रम के तहत अयोध्या नगर मे आगमन हुआ l अपने इस कार्यक्रम के दौरान अध्यक्ष रेलवे बोर्ड ने उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक श्री शोभन चौधुरी एवं पूर्वोत्तर  रेलवे की  महाप्रबंधक सुश्री सौम्या माथुर, मुख्यालय के अन्य अधिकारियों तथा मण्डल रेल प्रबंधक, डॉ. मनीष थपल्याल व मंडल के अन्य अधिकारियों के साथ अयोध्या स्टेशन पहुँच कर नव निर्मित भवन सहित यात्री सुविधाओं, सम्पन्न किए गए रेल कार्यों का निरीक्षण करते हुए सम्पूर्ण व्यवस्थाओं की जानकारी प्राप्त की एवं इस सम्बन्ध मे आवश्यक सुझाव एवं निर्देश पारित किए l उन्होंने विभिन्न रेल गाड़ियों द्वारा अयोध्या आवागमन करने वाले रेलयात्रियों की सुगम यात्रा को ध्यान में रखते हुए रेल प्रशासन द्वारा निर्धारित की जाने वाली यात्री प्रबंधन की नीतियों तथा कार्यप्रणाली की समीक्षा की तथा इस विषय में वैकल्पिक व्यवस्थाओं की जानकारी प्राप्त की I उन्होंने नई स्टेशन बिल्डिंग, एयर कॉनकोर्स, यात्रियों का स्टेशनों पर आगमन,उनका ठहराव, स्वच्छता, खानपान व्यवस्था, यातायात प्रबंधन, पार्किंग की व्यवस्था एवं यात्री हित के अनुकूल वातावरण स्थापित करना जैसे अनेक बिन्दुओं को ध्यान में रखते हुए अपना आज का निरीक्षण किया I इसके अतिरिक्त उन्होंने अयोध्या  परिक्षेत्र में आने वाले पूर्वोत्तर रेलवे के रामघाट हॉल्ट व कटरा स्टेशन का भी निरीक्षण करते हुए  संबंधितों को सुझाव एवं दिशा निर्देश पारित किए I  उन्होंने अयोध्या जं. स्टेशन एवं  रेलवे परिक्षेत्र पर प्रगतिशील विकास कार्यों को उच्च गुणवत्ता के साथ निर्धारित समय पर समाप्त करने की बात पर विशेष बल दिया एवं स्टेशन पर उपस्थित मीडियाकर्मियों से संवाद भी किया I अपने इस कार्यक्रम के दौरान आपने मंडल के अन्य अधिकारियों के साथ अयोध्या से गोमती नगर रेलखंड की विंडो ट्रेलिंग करते हुए रेलपथ की संरक्षा को गहनता से परखा I आज के इस निरीक्षण कार्यक्रम में रेल प्रशासन के उच्चाधिकारियों सहित  RITES के अधिकारी एवं अन्य रेलकर्मी  सम्मिलित रहे I

यह पढ़ें:

खड़गे ने सीडब्ल्यूसी बैठक की अध्यक्षता की, भारत जोड़ो यात्रा 2.0 को मिल सकती है मंजूरी

मैं ईमानदारी से जिया, मेरे पास छिपाने के लिए कुछ नहीं; ED ने दिल्ली CM केजरीवाल को दोबारा तलब किया तो क्या कुछ कह दिया? जाने

जिन पत्थरों को 'देवता' माना, वो डायनासोर के अंडे निकले; लोग सालों से कर रहे थे पूजा, वैज्ञानिक भी हो रहे हैरान