शराब की 50 बोतल सहित गिरफ्तार
- By Vinod --
- Friday, 31 May, 2024
Arrested with 50 bottles of liquor
Arrested with 50 bottles of liquor- चंडीगढ़I आबकारी एवं पुलिस विभाग की संयुक्त कारवाई में विनोद कुमार पुत्र स्व. रोशन लाल # 12 किशन कॉम्प्लेक्स ग्राम कजहेड़ी चंडीगढ़ को उसके कमरे से गिरफ्तार किया गया है। उसके कब्जे से 50 बोतल व्हिस्की बरामद की गई है। एक्साइज विभाग से ईटीआई परवीन राणा मौके पर आये। उनकी मौजूदगी में वीडियोग्राफी व फोटोग्राफी के बाद अवैध व्हिस्की को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया और मामले में आरोपी विनोद कुमार को केस दर्ज गिरफ्तार कर लिया गया है।