arrested taking bribe

Haryana : बिजली के खराब मीटर को बदलने की एवज में 4000 रुपए घूस ली, गिरफ्तार

Arrest

arrested taking bribe

arrested taking bribe: चण्डीगढ़। हरियाणा के फरीदाबाद जिले में एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने खराब बिजली मीटर को बदलने की एवज में 4000 रुपये की रिश्वत लेते दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के मीटर रीडर को गिरफ्तार किया है। ब्यूरो के प्रवक्ता ने मंगलवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि एसीबी ने पकड़े गए मीटर रीडर के खिलाफ भ्रष्टाचार का मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।

11 हजार रुपये पहले ही ले चुका था आरोपी

उन्होंने बताया कि गांव फतेहपुर, फरीदाबाद निवासी बलबीर सिंह ने एसीबी को शिकायत दी थी कि उसके घर का खराब बिजली मीटर को बदलने की एवज में दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम छायसा, फरीदाबाद में तैनात मीटर रीडर रवि कुमार रिश्वत की मांग कर रहा है। आरोपी पहले ही शिकायतकर्ता से इस काम के 11,000 रुपये ले चुका है। तथ्यों की जांच के बाद ब्यूरो की टीम ने छापेमारी कर आरोपी मीटर रीडर रवि कुमार को 4000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों काबू कर लिया। इस दौरान उससे रिश्वत में लिए गए 4000 रुपए बरामद कर उसके खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत एसीबी थाना फरीदाबाद में मामला दर्ज कर लिया गया है।

 

ये भी पढ़ें...

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने चैत्र नवरात्र मेला की तैयारियों की समीक्षा की, कहा- पवित्र परिसर में मीट और मीट पदार्थों की खरीद और बिक्री पर पूर्ण रूप से रहेगा प्रतिबंध

 

ये भी पढ़ें...

हरियाणा में टोल मैनेजर की जमकर पिटाई; कर्मचारियों ने ही धुन दिया, अस्पताल में भर्ती, हाजिरी लगाने को लेकर विवाद था