बरेली कांवड़ जुलूस में माहौल बिगाड़ने वाला गिरफ्तार, जोगी नवादा बना छावनी, जानें बुलडोजर से क्यों मची खलबली..
Firing in Kanwar Yatra
Firing in Kanwar Yatra: उत्तर प्रदेश के बरेली में 30 जुलाई को कावड़ यात्रा निकालने के दौरान हुई हिंसा के मामले में यूपी पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने हर्ष पंडित नाम के शख्स को गिरफ्तार किया है. बता दें कि बरेली पुलिस ने कावड़ियों के जत्थे में घुसकर फायरिंग करने वाले दो युवकों की सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पहचान की थी. हर्ष पंडित उन्हीं में से एक आरोपी है. सोशल मीडिया में वायरल हुए सीसीटीवी फुटेज में हर्ष पंडित तमंचे से फायर करता हुआ दिखाई दे रहा था.
हर्ष पंडित पर आरोप है कि उसी ने माहौल खराब किया था. इसके बाद पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा था. 30 जुलाई से हर्ष पंडित फरार चल रहा था और पुलिस उसे पकड़ने के लिए जगह-जगह दबिश भी दे रहे थी. लेकिन हर्ष पंडित इतना शातिर था कि वह बार-बार अपनी लोकेशन बदल रहा था. वह एक नेता की शरण में जाकर उत्तराखंड में रुका. नेता ने उसे एक होटल में कमरा भी उपलब्ध कराया. एसओजी ने अब हर्ष पंडित को गिरफ्तार किया.
हर्ष की गिरफ्तारी से खुलेंगे राज (Secrets will be revealed with the arrest of Harsh)
एसओजी ने हर्ष पंडित को गिरफ्तार करने के बाद थाना बारादरी पुलिस के हवाले कर दिया है और थाना बारादरी पुलिस भी उससे सख्ती से पूछताछ कर रही है. हर्ष पंडित से पूछताछ में कई राज खुलने की उम्मीद है. पुलिस का कहना है कि उससे पूछताछ के बाद तमंचा भी बरामद किया जा रहा है. उसने तमंचा किस जगह पर रखा है. इसकी जानकारी दे दी है. पूछताछ के बाद उसे जेल भेजा जाएगा.
हर्ष पंडित अपराधी किस्म का व्यक्ति है और उस पर दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं. वह आए दिन मारपीट, लूट डकैती जैसी घटना को अंजाम देता है. हर्ष पंडित बरेली में संजय नगर मोहल्ले में किराए पर रह रहा था और जिस दिन कावड़ यात्रा निकलने वाली थी. उसी दिन उसने कावड़ यात्रा में आकर फायरिंग की और पूरे माहौल को खराब कर दिया था. इसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज किया, जिसमें कई महिलाएं और पुरुष भी घायल हुए थे.
आनंद वाल्मीकि अभी है फरार (Anand Valmiki is still absconding)
हर्ष पंडित के साथ आनंद वाल्मीकि नाम का युवक भी फायरिंग करने में शामिल था. यह दोनों संजय नगर में किराए के मकान पर रहते थे. आनंद भी इस घटना के के बाद से फरार चल रहा है. लेकिन उसकी लोकेशन भी उत्तराखंड में मिल रही है. हालांकि पुलिस उसे नहीं पकड़ पा रही है. एसओजी उसकी तलाश कर रही है. माना जा रहा है कि हर्ष की गिरफ्तारी के बाद आनंद को पकड़ने में ज्यादा परेशानी नहीं आएगी. एसपी सिटी राहुल भाटी ने हर्ष पंडित की गिरफ्तारी की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि कावड़ यात्रा में घुसकर फायरिंग करने वाले हर्ष पंडित को एसओजी की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है.
यह पढ़ें: