नकली डिटर्जेंट बेचने वाले दो युवकों को लोगों ने पकड़ा और कर दिया ये काम
Fake Detergent Powder
Fake Detergent Powder: अमित गांव गुमानीवाला के पास लोडर(Loader) में भारी मात्रा में नकली डिटर्जेंट पाउडर(detergent powder) बेच रहे दो लोगों को स्थानीय लोगों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. श्यामपुर पुलिस ने स्थानीय लोगों की शिकायत पर मामले में दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर 1,224 किलोग्राम डिटर्जेंट पाउडर(Fake detergent powder) और 1,224 किलोग्राम डिटर्जेंट पाउडर जब्त किया है.
बुधवार को श्यामपुर चौकी अंतर्गत अमित गांव गुमानीवाला के पास माया मार्केट में लोडर पर डिटर्जेंट पाउडर बेचने वाले दो व्यक्तियों को स्थानीय लोगों ने श्यामपुर पुलिस को सौंप दिया. स्थानीय निवासी अरविंद हटवाल ने पुलिस को शिकायत पत्र देकर कार्रवाई की मांग की, लेकिन पुलिस ने संबंधित विभाग से उक्त डिटर्जेंट पाउडर की जांच कराने को कहा है.
इसके बाद तहसीलदार को आयकर व सेल टैक्स विभाग को सूचना दी गई, बावजूद इसके सभी विभागों के अधिकारियों ने जांच के लिए हाथ खड़े कर दिए. हटवाल के मुताबिक त्योहार को देखते हुए बाजार में नकली सामान बिक रहा है और कार्रवाई की जगह प्रशासन के तमाम अधिकारी हाथ उठा रहे हैं.
उपनिरीक्षक जगदंबा प्रसाद ने बताया कि स्थानीय व्यक्ति को 1224 किलो (306 पैकेट) नकली डिटर्जेंट पाउडर की शिकायत पुलिस को मिली है. शिकायत के आधार पर दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।