क्राइम ब्रांच का बड़ा एक्शन, अतीक की पत्नी शाइस्ता के 3 करीबियों को धर-दबोचा
Umesh Pal Murder Case
Umesh Pal Murder Case: यूपी के प्रयागराज में 24 फरवरी को हुई उमेश पाल की हत्या के मामले में पुलिस ने अतीक की पत्नी शाइस्ता के तीन करीबियों को हिरासत में लिया है. सूत्रों का कहना है कि प्रयागराज की क्राइम ब्रांच ने माफिया अतीक अहमद की पत्नी के तीन बेहद करीबियों को पूछताछ के लिए उठाया है.
पता चला है कि ये सभी उमेश पाल हत्याकांड के बाद से शाइस्ता के संपर्क में थे. पकड़े गए अतीक के करीबियों से शाइस्ता परवीन की लोकेशन के बारे में पूछताछ की जा रही है. आशंका है कि शाइस्ता परवीन प्रयागराज में ही छिपी हुई हैं. शाइस्ता उमेश पाल हत्याकांड में आरोपी और 25 हजार रुपये की इनामी है.
चार बहन और दो भाई में सबसे बड़ी हैं शाइस्ता परवीन (Shaista Parveen is the eldest of four sisters and two brothers.)
शाइस्ता परवीन की शादी अतीक अहमद से 1996 के अगस्त महीने में हुई थी. शाइस्ता प्रयागराज के दामुपुर गांव की रहने वाली हैं. इनके पिता यूपी पुलिस में सिपाही के पद पर तैनात थे. शाइस्ता परवीन के परिवार में चार बहन-दो भाई हैं और शाइस्ता अपने घर में सबसे बड़ी हैं. शाइस्ता परवीन के दो भाइयों में एक मदरसे में प्रिंसिपल हैं.
अतीक से ज्यादा पढ़ी-लिखी हैं शाइस्ता परवीन (Shaista Parveen is more educated than Atiq)
माफिया डॉन अतीक अहमद ज्यादा पढ़े लिखे नही हैं लेकिन शाइस्ता परवीन ने किदवई गर्ल्स इंटर कॉलेज (हिम्मतगंज, प्रयागराज) से पढ़ाई की है. उसके बाद ग्रेजुएशन भी किया है. शाइस्ता परवीन ने यह कभी नहीं सोचा रहा होगा कि घरेलू कामकाज से निकलकर उनका भी नाम किसी क्राइम से भी जोड़ा जाएगा.
शूटर साबिर के साथ जाती नजर आईं शाइस्ता परवीन (Shaista Parveen was seen leaving with shooter Sabir)
इस मामले में ये बात भी सामने आई है कि हत्याकांड में शाइस्ता परवीन अपने बड़े बेटे असद और देवर अशरफ के बीच बातचीत की कड़ी थी. पुलिस का अंदाजा है कि शाइस्ता परवीन ही तमाम शूटरों तक साजिश को पहुंचाने वाली सूत्रधार थी. सीसीटीवी की फुटेज में वो अतीक के शूटर साबिर के साथ जाती हुई नजर आईं.
19 फरवरी को शूटर बल्ली के घर पहुंची थीं शाइस्ता (Shaista had reached shooter Bally's house on February 19.)
शाइस्ता परवीन 19 फरवरी को अतीक गैंग के शूटर बल्ली उर्फ सुधांशु के घर पहुंची थीं. हत्या से पहले शाइस्ता ने ही सभी शूटरों को एक-एक लाख रुपये की पेशगी दी थी. शूटआउट से पहले शाइस्ता ने असद के जरिए 16 मोबाइल और सिम खरीदवाए थे. पुलिस को शाइस्ता परवीन की तलाश है, जो पांच शूटर्स की तरह फरार है.
उधर, एनकाउंटर से डरा अतीक अहमद और साजिश में शामिल उसका भाई अशरफ अहमद दोनों का परिवार वर्चुअल पेशी की गुहार लगा रहा है. इस बीच अशरफ की पत्नी जैनफ फातिमा ने कहा था कि उसके पति को फंसाया जा रहा है. उसने कहा कि यूपी पुलिस किसी का भी नाम जोड़कर एनकाउंटर कर रही है.
यह पढ़ें:
Noida में नौकरी से निकाला तो कार साफ करने वाले ने सोसायटी की 15 गाड़ियों को तेजाब से धो डाला!