Haryana : लोगों की जेब काटकर नगर परिषद के कार्य करवाने वाले दलालों को जल्द करें गिरफ्तार : सुधा
- By Krishna --
- Friday, 03 Mar, 2023
Arrest the touts who cut people's pockets soon
Arrest the touts who cut people's pockets soon : कुरुक्षेत्र। विधायक सुभाष सुधा ने कहा कि नगर परिषद थानेसर कार्यालय के आसपास 4 दलाल सक्रिय है। यह दलाल लोगों से पैसे लेकर नो डयूज सर्टिफिकेट, प्रॉपर्टी आईडी सहित अन्य कार्य करवा रहे है। इन चारों दलालों के नाम पुलिस को देने के लिए नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी को निर्देश दिए गए है। इन दलालों के नाम नप अधिकारियों की तरफ से पुलिस को सौंपे जाएंगे और नियमानुसार कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। इतना ही नहीं नप अधिकारियों को दलालों की नप कार्यालय में एंट्री पर भी प्रतिबंध लगाने के आदेश दिए है। विधायक सुभाष सुधा शुक्रवार को पंचायत भवन के सभागार में थानेसर हल्के के विकास कार्यों को लेकर अधिकारियों की एक बैठक को संबोधित कर रहे थे। विधायक सुभाष सुधा ने थानेसर हल्के के विकास कार्यों को समय रहते पूरा ना करने, सडक़ों और गलियों के निर्माण कार्य में देरी करने सहित लोगों के अनुसार कार्य न करने की लापरवाही बरतने पर अधिकारियों को फटकार लगाते हुए कहा कि शहर के विकास और लोगों की समस्याओं को ना सुनने के मामले में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। विधायक ने नगर परिषद के अधिकारियों को निर्देश दिए कि शहर के 34 विकास कार्यों में से 25 पूरा करने के बाद जो भी लंबित कार्य है, उन्हें जल्द पूरा किया जाए और ठेकेदारों को नोटिस देकर कार्यों को पूरा करवाने के लिए समय निर्धारित किया जाए। इसके अलावा नप अधिकारी सेक्टरों की सफाई व्यवस्था के लिए 31 मार्च से पहले टेंडर अलॉट करके सेक्टरों की सफाई व्यवस्था करवाना सुनिश्चित करे।
विधायक ने हुडा अधिकारियों को फटकार लगाते हुए कहा कि ग्रीन बेल्ट का रखरखाव करने पर फोकस रखा जाए और पिपली से थर्ड गेट तक सेंट्रल वर्ज में पौधे लगाने के लिए डाली गई मिट्टïी के मामले की रिपोर्ट भी सौंपी जाए, सेक्टर 17 व 30 में हुडा अधिकारी सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करें तथा सेक्टर 10 में पार्क के सौंदर्यीकरण का कार्य जल्द शुरु करें और सेक्टर 29, 30 और केडीबी रोड पर ग्रीन बेल्ट के कार्य को जल्द पूरा किया जाए। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि एएनएम के माध्यम से सरकार की योजनाओं को आमजन तक पहुंचाया जाए ताकि लोगों को स्वास्थ्य से संबंधित सेवाओं का लाभ मिल सके। इसके अलावा एलएनजेपी अस्पताल के नए भवन में फॉल सीलिंग को जल्द ठीक करवाने और एलएनजेपी के एक ओर नए भवन के निर्माण कार्य को जल्द शुरु करने के लिए विभाग से तालमेल किया जाए।
उन्होंने खाद्य आपूर्ति विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि मोहन नगर और सलारपुर रोड पर बने गोदामों को शहर से बाहर शिफ्ट करने का प्रस्ताव तैयार किया जाए ताकि सरकार के माध्यम से इस योजना को पूरा किया जा सके। उन्होंने सभी अधिकारियों से गरीब लोगों के आयुष्मान और चिरायु कार्ड बनवाने के लिए भी अपील की है। इस सामाजिक कार्य के लिए सभी अधिकारी अपना योगदान दे सकते है। एसडीएम सुरेंद्र पाल ने मीटिंग के एजेंडे पर प्रकाश डाला। इस मौके पर डीएसपी नायब सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
25 करोड़ से बनने वाली 13 सडक़ों का निर्माण शुरु करने के दिए सख्त आदेश
विधायक सुभाष सुधा ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को सख्त आदेश दिए कि प्रदेश सरकार की तरफ से जिन 13 सडक़ों के लिए 25 करोड़ रुपए का बजट उपलब्ध करवाया है, उन सडक़ों का निर्माण कार्य जल्द से जल्द शुरु करवाया जाए और प्रयास किए जाए कि 31 मार्च से पहले-पहले सभी सडक़ों के लिए टेंडर जारी हो जाए। इसके अलावा अमीन से जिरबड़ी, ज्योतिसर रोड का निर्माण कार्य भी जल्द शुरु करवाया जाए और सर्किट हाउस के नवीनीकरण की परियोजना को भी जल्द से जल्द शुरु करवाया जाए। इतना ही नहीं खेड़ी मारकंडा से कनीपला, थानेसर झांसा वाया लुखी सलारपुर रोड का निर्माण कार्य भी जल्द शुरु करवाया जाएगा।
केडीबी रोड और गीता धाम के सामने वाली सडक़ ठीक नहीं हुई तो होगी विजीलेंस जांच
विधायक सुभाष सुधा ने अधिकारियों को फटकार लगाते हुए कहा कि केडीबी रोड और गीता धाम के सामने वाली सडक़ का निर्माण कार्य कुछ समय पहले किया गया है, लेकिन इन सडक़ों की हालत जल्द ही खस्ता हो चली है। इसलिए इन दोनों सडक़ों को जल्द दुरुस्त नहीं करवाया गया तो, इन दोनों सडक़ों के निर्माण कार्य की गुणवता को चैक करने के लिए विजीलैंस जांच हेतू प्रदेश सरकार को सिफारिश की जाएगी।
ज्योतिनगर में बनेगा फुट ओवरब्रिज
विधायक सुभाष सुधा ने कहा कि लोक निर्माण विभाग की तरफ से पिपली-थर्डगेट मुख्य मार्ग पर ज्योतिनगर क्षेत्र में सडक़ को क्रास करने के लिए फुट ओवर ब्रिज का निर्माण किया जाएगा। इसके लिए प्रदेश सरकार की तरफ से बजट उपलब्ध करवा दिया गया है और अधिकारियों को निर्देश दिए गए है कि जल्द से जल्द सडक़ का निर्माण कार्य शुरु करवाया जाए।
जन स्वास्थ्य विभाग को शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में घरों तक पानी पहुंचाने के लिए मिला 4.3 करोड़ का बजट
विधायक सुभाष सुधा ने कहा कि जन स्वास्थ्य विभाग की तरफ शहरी क्षेत्र में 12 किलोमीटर और ग्रामीण क्षेत्र में 82 किलोमीटर पीने की पाइप लाइन डाली जाएगी। इसके लिए प्रदेश सरकार ने जन स्वास्थ्य विभाग को 4 करोड़ 30 लाख का बजट उपलब्ध करवाया है। इसके अलावा सीवरेज व्यवस्था सीवरेज व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए विभाग की तरफ से प्रपोजल तैयार किया जा रहा है और ग्रामीण क्षेत्र के लगभग 40 कार्य पूरे किए जाने है और शहरी क्षेत्र में पीने के पानी की समस्या का समाधान करने के लिए जल्द ही 7 नए ट्यूबवेल लगवाएं जाएंगे। विधायक ने पिपली क्षेत्र की पानी निकासी की व्यवस्था के लिए नया प्रपोजल तैयार करने के भी निर्देश दिए है।
थानेसर के 39 स्कूलों में निर्माण कार्य और जीर्णोद्धार के लिए खर्च किया जाएगा 8 करोड़ 63 लाख का बजट
विधायक ने कहा कि शिक्षा विभाग की तरफ से थानेसर हल्का के 39 स्कूलों में कमरों की कमी, शौचालयों की व्यवस्था और स्कूलों के भवनों का जीर्णोद्घार करने के लिए एक प्रस्ताव तैयार किया है। इस प्रस्ताव के अनुसार इन स्कूलों के विकास पर 8 करोड़ 63 लाख का बजट खर्च किया जाएगा। इसके अलावा 4 से ज्यादा स्कूलों को अपग्रेड करने का प्रस्ताव भी सरकार के पास भेजा गया है। उन्होंने कहा कि थानेसर के सभी स्कूलों में जल्द से जल्द डेस्क मुहैया करवाए जाएंगे। इसके लिए कार्रवाई पूरी की जा चुकी है।
ये भी पढ़ें ...
ये भी पढ़ें ...
पिपली में पीपीपी मोड पर बनेगा आधुनिक सुविधाओं से लैस बस स्टैंड : सुधा