सेना का ट्रक पलटने से एक युवक की मौत, गुस्साई लोगों की भीड़ ने भरमौर-पठानकोट हाईवे पर किया चक्का जाम
- By Arun --
- Friday, 09 Jun, 2023

Army truck overturned on Bharmour-Pathankot highway, a young man died, angry mob jammed the highway
चंबा:हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में शुक्रवार को भरमौर-पठानकोट हाईवे पर सेना का ट्रक पलट गया। सड़क पर जा रहे दो युवक ट्रक की चपेट में आ गए। हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक गंभीर घायल है। हादसे के बाद गुस्साई लोगों की भीड़ ने सेना के ट्रक को घेर लिया और हाईवे पर चक्का जाम कर दिया। इस वजह से सड़क पर वाहनों की लाइनें लग गईं। सुबह 8:50 बजे हादसा हुआ और 11:20 पर जाम खोला गया। करीब ढाई घंटे हाईवे पर वाहनों के पहिये थमे रहे। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आवाजाही बहाल करवाई। मृतक युवक के परिजनों ने आरोप लगाया कि सेना के ट्रक ने विपरीत दिशा में आकर युवकों को टक्कर मारी है।
परिजनों ने ड्राइवर पर की कारवाई करने की मांग
लोगो का कहना है की अब सेना के जवान ब्रेक फेल होने का ड्रामा कर रहे हैं। परिजनों ने ड्राइवर पर कार्रवाई की मांग की है। मृतक की पहचान अभय कुमार (21) पुत्र रण सिंह निवासी ढुढियारा डलहौजी के रूप में हुई है। हादसे में नवीन कुमार (19) पुत्र हरबंस लाल घायल है। डीएसपी हेमंत ठाकुर ने कहा कि छानबीन की जा रही है।