Army jawan sending intelligence to ISI

आर्मी जवान भेज रहा आईएसआई को खुफिया जानकारी, देखें पुलिस का एक्शन

central-security-agency

Army jawan sending intelligence to ISI

Army jawan sending intelligence to ISI : अमृतसर। अमृतसर (Amritsar) पुलिस ने एक बडी कार्रवाई करते हुए आर्मी जवान के खिलाफ पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई (ISI) को जानकारियां देने का मामला दर्ज किया है। पुलिस ने यह कार्रवाई केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों की सूचना के आधार पर की। फिलहाल आरोपी आर्मी जवान को गिरफ्तार करने के लिए कार्रवाई की जा रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी को पकड़ लिया जाएगा।

अटारी डीएसपी परवेश चोपड़ा (DSP Parvesh Chopra) ने जानकारी दी कि केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों ने आर्मी जवान उत्तर प्रदेश के गांव उसाराह रसूलपुर निवासी मनोज चौधरी के बारे में इनपुट दी थी। उनकी इनपुट के अनुसार मनोज अमृतसर में तैनात है और पाकिस्तानी खुफिया एजेंसियों के लिए एजेंट का काम कर रहा है।

सोशल मीडिया के जरिए भेजी तस्वीरें व नक्शे 

वह वॉट्सऐप व सोशल मीडिया के जरिए पाकिस्तानी स्मगलरों व खुफिया एजेंसियों के साथ जुड़ा हुआ है। मनोज पाकिस्तानी एजेंसियों को भारतीय फौज की जानकारी और संवेदनशील जगहों की तस्वीरें व नक्शे भी भेज रहा है।

पुलिस ने गिरफ्तारी के लिए आर्मी से साधा संपर्क

केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों की सूचना के आधार पर मनोज चौधरी (Manoj Chaudhary) के खिलाफ थाना घरिंडा की पुलिस ने 3,4,5,9 आधिकारिक गोपनीयता अधिनियम 1923 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। उसे गिरफ्तार करने के लिए आर्मी से संपर्क साधा गया है। डीएसपी परवेश चोपड़ा (DSP Parvesh Chopra) ने कहा कि जल्द ही मनोज चौधरी को गिरफ्तार करके अगली कार्रवाई की जाएगी।