पंजाब के फाजिल्का से 31 किलो हेरोइन के साथ एक फ़ौजी जवान गिरफ्तार, गिरफ्तार तस्कर नशे की खेप हासिल करने के बाद थे भागने की कोशिश : डीजीपी गौरव यादव
Army jawan arrested with 31 kg heroin from Fazilka
Army jawan arrested with 31 kg heroin from Fazilka : चंडीगढ़/फाजिल्का। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान (Chief Minister Bhagwant Mann) के दिशा-निर्देशों पर शुरू की गई नशों के विरुद्ध चल रही जंग के बीच पंजाब पुलिस ने केंद्रीय एजेंसियों और सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के साथ एक ज्वाइंट ऑपरेशन (joint operation) में सीमा पार से नशीले पदार्थों की तस्करी के नेटवर्क के खिलाफ एक बड़ी सफलता हासिल करते हुये एक फौजी और उसके सहयोगी को हेरोइन के 29 पैकेट, जिनका वजन 31.02 किलोग्राम बनता है, सहित गिरफ्तार किया है।
पठानकोर्ट में तैनात था गिरफ्तार फौजी / The arrested soldier was posted in Pathankot
यह जानकारी देते हुये डीजीपी गौरव यादव (DGP Gaurav Yadav) ने बताया कि पठानकोट में सिपाही के पद पर तैनात सेना के 26 वर्षीय जवान को उसके सहयोगी परमजीत सिंह उर्फ पम्मा (Paramjit Singh alias Pamma) वासी गांव महलम जिला फाजिल्का सहित गिरफ्तार किया गया है। हेरोइन की बरामदगी के अलावा पुलिस ने इनके कब्जे से हुंडई वर्ना कार (यूपी 80 सीडी 0023) और दो मोबाइल फोन भी बरामद किए हैं।
केंद्रीय एजेंसियों और बीएसएफ के सहयोग से चला आपरेशन / Operation run in collaboration with central agencies and BSF
डीजीपी गौरव यादव (DGP Gaurav Yadav) ने आगे बताया कि केंद्रीय एजेंसियों और बीएसएफ के साथ तालमेल करके फाजिल्का के एसएसपी भूपिंदर सिंह सिद्धू के नेतृत्व में सदर फाजिल्का के क्षेत्र में घेराबंदी की और तलाशी अभियान चलाया गया। तलाशी अभियान के दौरान वेरना कार की तलाशी लेने पर, उसमें सवार लोगों में से एक ने पहचान पत्र दिखाते हुये स्वयं को भारतीय फौज का जवान (Indian Army Soldier) बताया और जब पुलिस ने कार की तलाशी के लिए जोर डाला तो वे कार चलाकर भाग गये। पुलिस टीमों ने तुरंत कार्यवाही करते हुये सभी जगह नाके लगा दिये और तस्करों को गंगनके-शमसाबाद रोड पर लगाये नाके पर काबू करने में सफलता हासिल की। उन्होंने बताया कि पुलिस टीमों ने वाहन की तलाशी लेने पर कार में से 29 पैकेट हेरोइन (29 Packets Heroin) के बरामद किये।
भगवंत मान की सोच नशे को जड़ से खत्म करने की : डीजीपी / Bhagwant Mann's thinking is to root out drugs: DGP
डीजीपी (DGP) ने दोहराया कि पंजाब पुलिस पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान (Chief Minister Bhagwant Mann) की दूरदर्शी सोच अनुसार राज्य से नशे के खतरे को जड़ से खत्म करने के लिए वचनबद्ध है। डीआईजी फिरोजपुर रेंज रणजीत सिंह ढिल्लों (DIG Firozpur Range Ranjit Singh Dhillon) ने बताया की प्राथमिक जांच दौरान यह बात सामने आई है कि दोनों दोषी पाइप की मदद से सरहदी कँटीली तार के उस पार पाकिस्तान स्थित तस्करों की तरफ से भेजी गई नशों की खेप बरामद करके सरहदी जिले से फरार होने की कोशिश में थे। उन्होंने कहा की आगे जांच जारी है। जिक़्रयोग्य है कि इस सम्बन्धित एफ. आई. आर नं. 7 तारीख 07. 01. 2023 को एन. डी. पी. एस एक्ट की धाराओं 21-सी, 23 और 29 के अधीन थाना सदर फाजिल्का में केस दर्ज किया गया है
ये भी पढ़ें ...
पंजाब विधान सभा स्पीकर के नेतृत्व में पंजाब विधान सभा के कम्प्यूट्राइजेशन और डिजीटाईजेशन का जायज़ा
ये भी पढ़ें ...