पश्चिमी कमान के सेना कमांडर ने टफमैन चंडीगढ़ हाफ मैराथन 2024 को हरी झंडी दिखाई
BREAKING
पंजाब में प्रशासनिक फेरबदल; सरकार ने इन IAS-PCS अफसरों को सौंपी नई जिम्मेदारी, यहां पर एक नजर में देखिए पूरी लिस्ट अचानक मौत का फिर एक मंजर.. VIDEO; पत्नी के साथ डांस कर रहे व्यापारी पति की मौत, शादी की सिल्वर जुबली मना रहे थे दोनों हरियाणा में स्कूलों के समय में बदलाव; दुर्गा अष्टमी पर इस टाइम से खुलेंगे स्कूल, इतने बजे होगी छुट्टी, शिक्षा विभाग की अधिसूचना PM मोदी और मनोज कुमार की ये बहुत पुरानी तस्वीर वायरल; खुद प्रधानमंत्री ने शेयर की, बोले- महान अभिनेता के निधन से बहुत दुखी हूं दिग्गज अभिनेता मनोज कुमार का निधन; शर्मीले छवि के थे, देशभक्ति फिल्मों के लिए जाने गए तो 'भारत कुमार' नाम मिला, इंडस्ट्री में शोक

पश्चिमी कमान के सेना कमांडर ने टफमैन चंडीगढ़ हाफ मैराथन 2024 को हरी झंडी दिखाई

Toughman Chandigarh Half Marathon 2024

Toughman Chandigarh Half Marathon 2024

चण्डीगढ़: 01 अक्तूबर, 2024: Toughman Chandigarh Half Marathon 2024: पश्चिमी कमान के सेना कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल मनोज कुमार कटियार ने टफमैन चंडीगढ़ हाफ मैराथन 2024 के 5वें संस्करण में पश्चिमी कमान की एक उत्साही टीम का नेतृत्व किया। फिटनेस के प्रति समर्पित, सेना कमांडर ने मैराथन को हरी झंडी दिखाई और फिर प्रतिभागियों के साथ हाफ मैराथन दौड़ में शामिल भी हुए। चुनौतीपूर्ण दौड़ के बाद, उन्होंने विजेताओं को पुरस्कार दिए और उपस्थित सभी लोगों को समग्र कल्याण, स्वास्थ्य और फिटनेस के लिए अग्रसर रहने के लिए प्रोत्साहित किया।

Toughman Chandigarh Half Marathon 2024

दौड़ में एनके गोपाल सिंह और सिपाही गुरप्रीत सिंह ने क्रमशः 10 किमी और 21 किलोमीटर (आयु - 18 से 30 वर्ष) में पहला स्थान हासिल किया और सिपाही दिनेश 10 किलोमीटर (आयु 30 से 40 वर्ष) में पहले स्थान पर आए और पश्चिमी कमान का नाम रोशन किया।

  पश्चिमी कमान ऐसे कार्यक्रमों के माध्यम से स्वस्थ राष्ट्र के निर्माण हेतु नागरिकों को स्वस्थ जीवन शैली अपनाने के लिए प्रेरित और प्रोत्साहित करती है।

यह भी पढ़ें:

चंडीगढ़ ने सेक्टर-34 स्थित अपनी मंडी में समुदाय द्वारा संचालित मेगा सफाई अभियान का नेतृत्व किया

रविवार को विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया

माधवी दुबे चंडीगढ़ युवा कांग्रेस की सबसे कम उम्र की 18 साल 7 महीने की प्रदेश महासचिव का चुनाव जीती