बुलंदशहर में 25 हजार का इनामी अरमान गिरफ्तार
बुलंदशहर में 25 हजार का इनामी अरमान गिरफ्तार
बुलंदशहर। Bulandshahr Crime News बुलंदशहर नगर कोतवाली पुलिस ने शुक्रवार की देर रात पुराना जिला कारागार के पास से एक बाइक सवार शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बदमाश के कब्जे से एक तमंचा और चैन स्नैचिंग की घटनाओं में प्रयोग की गई बाइक बरामद की है। पुलिस इस बदमाश से पूछताछ कर रही है।
बदमाश ऐसे आया पकड़ में
नगर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार शर्मा ने बताया कि शुक्रवार की देर शाम सूचना मिली की क्षेत्र में महिलाओं से चेन स्नैचिंग की घटनाओं को अंजाम देने वाला एक शातिर बदमाश पुराना जेल कारागार के समीप वाले रास्ते पर खड़ा है। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर संदिग्ध अवस्था में बाइक पर खड़े एक युवक को दबोच लिया। पूछताछ में युवक की शिनाख्त अरमान पुत्र सिराजुद्दीन मोहल्ला सराय अल्लो तरीनान खुर्जा कोतवाली खुर्जा नगर के रूप में हुई है।
पटना में है वांछित
पूछताछ में आरोपित बदमाश ने अंबा कॉलोनी निवासी से एक स्कूटी सवार महिला से 25 मार्च को अपने दो साथियों के साथ चेन स्नेचिंग की घटना को अंजाम दिया था। पुलिस पकड़े गए आरोपित के दोनों साथियों को पहले ही जेल भेज चुकी है। अरमान पटना में वांछित चल रहा था। जिसकी गिरफ्तारी पर एसएसपी ने 25 हजार रुपए का इनाम घोषित कर रखा था।
यह सब मिला बदमाश के पास
प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि पकड़ा गया बदमाश अरमान अपने साथियों के साथ मिलकर चेन स्नेचिंग की घटनाओं को को अंजाम देता था। बदमाश से एक तमंचा व चेन स्नेचिंग की घटनाओं में प्रयोग होने वाली बाइक बरामद की है। बदमाश शातिर किस्म का लुटेरा है। जिसके खिलाफ जिले के विभिन्न थानों में जिला अलीगढ़ में 25 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं।