क्या आपके घर में भी फॉलो करते है डाइनिंग एटीकेट ?
Are You Follow Dining Etiquette?
Are You Follow Dining Etiquette : बड़ी फैमिली या छोटी हो, सभी का घर में एक साथ खाना खाने से प्यार और बढ़ता है और साथ ही हमारे टेबल पर तौर-तरीके भी बात और बोल-चाल और व्यवहार भी महत्वपूर्ण होते है। इन्हे हम टेबल मैनर्स और डाइनिंग एटीकेट्स कहते है। अपने घर पर आप चाहे जैसे भी खाना खाते हों लेकिन जब आप सबके साथ हों या घर पर मेहमान आए हों या फिर आप कहीं बाहर डिनर या लंच पर गए हों तब इन मैनर्स को फ़ॉलो करना ज़रूरी हो जाता है। चलिए जानते है इनके बारे में।
टेबल मैनर्स और डाइनिंग एटीकेट्स क्या हैं ?
.सबसे पहले तो आपको उठने-बैठने का सही तरीक़ा पता होना चाहिए।
.चेयर पर सलीके से बैठें बजाए चेयर को बहुत ज़्यादा आवाज़ करते हुए न सरकाएं।
.पैर फैलाकर न बैठें और न ही पैरों को हिलाते रहें बैठे-बैठे।
.ज़ोर-ज़ोर से न बोलें।
.खाना आते ही खाना शुरू न कर दें। थोड़ा इंतज़ार करें. खुद को और बाकी लोगों को सेट होने दें और सारी डिशेज़ को आने दें।
.खाना खाते वक्त बहुत ज़्यादा बातें न करें।
.धीरे-धीरे खाना खाएं और खाते वक्त मुंह से आवाज़ न करें।
.मुंह बंद करके खाना खाएं।
.मुंह में एक साथ ढेर सारा खाना न ठूंसें. छोटे-छोटे बाइट्स लें।
.बहुत ज़्यादा गर्म खाना न खाएं और न ही मुंह से फूंक मारकर उसे ठंडा करें। बेहतर होगा थोड़ा इंतज़ार कर लें।
.ध्यान रहे, प्लेट और चम्मचों के आपस में टकराने की आवाज़ ज़्यादा न आए।
.मोबाइल का इस्तेमाल करने से बचे, बार-बार फ़ोन चेक न करें. उसे एक तरफ़ रख दें।
.टेबल पर अगर कोई डिश आपसे दूर रखी है तो खुद टेबल पर झुककर उसे लेने की बजाय सामने वाले व्यक्ति से कह दें कि वो आपको ये डिश पास कर दे।
.टेबल नैपकिन को गोद पर रख लें।
.नैपकिन अगर छोटा है तो पूरा खोल कर लैप पर रखें और अगर ज़्यादा बड़ा हो तो आधा ही फ़ोल्ड करके रखें।
.खाना खाने के दौरान बीच में न उठें और अगर उठना ही पड़े तो एक्स्क्यूज़ मी कहकर उठें और नैपकिन को चेयर के पीछे की ओरलटकाकर या चेयर पर ही रखकर जाएं।