सावधान ! 1 अगस्त से बदलने लगे है ये नियम, आपकी जेब पर पड़ेगा सीधा असर
- By Sheena --
- Thursday, 27 Jul, 2023
Are you do this work ? Because From August These Rules Going To Change
नई दिल्ली- जुलाई 2023 का महीना खत्म होने में अब कुछ ही दिन बचे हैं। हर साल जुलाई का महीना कई मायनों में बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है क्योंकि इस महीने में आईटीआर दाखिल करना जरूरी होता है। इसके साथ ही अगस्त महीने की शुरुआत बेहद खास है क्योंकि इस महीने में जहां कई नियम बदले जाएंगे वहीं देश में त्योहारों की शुरुआत के लिए भी ये महीना बेहद खास माना जा रहा है। ऐसे में आपके लिए इन बदले हुए नियमों को जानना बेहद जरूरी है. आइए आपको बताते हैं कि 1 अगस्त से कौन से नियम बदलने जा रहे हैं।
आईटीआर दाखिल नहीं करने पर जुर्माना
आकलन वर्ष 2022-23 के लिए आयकर रिटर्न दाखिल करने की आखिरी तारीख 31 जुलाई 2023 है। आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, अब तक 7 करोड़ से ज्यादा करदाताओं ने आयकर रिटर्न दाखिल किया है। हालांकि, ये समय सीमा उन करदाताओं के लिए है जिन्हें अपने खातों का ऑडिट नहीं कराना है। अगर आप इस तारीख तक आईटीआर दाखिल नहीं करते हैं तो आपको भारी जुर्माना भरना पड़ सकता है। ऐसे में आपको टैक्स के साथ जुर्माना भी देना होगा।
आपको बता दें कि देर से आईटीआर दाखिल करने पर करदाताओं को 5,000 रुपये तक का जुर्माना देना पड़ सकता है।
एलपीजी सिलेंडर की कीमत में बदलाव
देश में हर महीने गैस सिलेंडर की कीमतों में बदलाव किया जाता है। इस बार भी अगस्त महीने में एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में बदलाव हो सकता है। एलपीजी सिलेंडर के साथ-साथ ऑयल मार्केटिंग कंपनियां कमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में भी बदलाव कर सकती हैं। आमतौर पर ये कंपनियां हर महीने की 1 और 16 तारीख को एलपीजी की कीमतों में बदलाव करती हैं। इसके अलावा पीएनजी और सीएनजी के दामों में भी बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है।
अगस्त महीने में बैंक 14 दिन बंद रहेंगे
इस बार अगस्त महीने में बैंकों की कई छुट्टियां हैं। राखी, मुहर्रम और कई अन्य त्योहारों के कारण विभिन्न राज्यों में बैंक कुल 14 दिनों तक बंद रहने वाले हैं। इसमें शनिवार और रविवार की छुट्टियां भी शामिल हैं।