Applications of 2,408 candidates canceled for DLED's entrance exam

डीएलएड की प्रवेश परीक्षा के लिए 2,408 अभ्यर्थियों के आवेदन रद्द

Applications of 2,408 candidates canceled for DLED's entrance exam

Applications of 2,408 candidates canceled for DLED's entrance exam

धर्मशाला:हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने आधे अधूरे भरे 2,408 आवेदन पत्रों को रद्द कर दिया है। यह फार्म दो वर्षीय डिप्लोमा इन एलिमेंटरी एजुकेशन सत्र 2023-25 के कॉमन एंट्रेंस टेस्ट-2023 (डीएलएड-सीईटी-2023) के लिए मांगे थे। प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के सचिव डॉ. विशाल शर्मा ने बताया कि डीएलएड प्रवेश परीक्षा के लिए 27 अप्रैल से 20 मई तक विलंब शुल्क के साथ ऑनलाइन आवेदन मांगे गए थे। इस परीक्षा का संचालन प्रदेश भर में स्थापित परीक्षा केंद्रों में 10 जून को होगा।

उन्होंने बताया कि इस प्रवेश परीक्षा के लिए बोर्ड के पास 15,618 अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन प्राप्त हुए हैं। इनमें से 2,408 अभ्यर्थियों ने अपने अधूरे फार्म भरे हैं और फीस भी जमा नहीं करवाई है। इन आवेदन पत्रों को निर्धारित तिथि तक फीस जमा न करवाने पर बोर्ड प्रबंधन ने रद्द कर दिया गया है। रद्द किए गए फार्मों की जानकारी बोर्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध करवा दी गई है।

फीस भरी है तो 30 तक जमा करवाएं दस्तावेज

प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के सचिव डॉ. विशाल शर्मा ने बताया कि यदि किसी अभ्यर्थी का नाम रद्द सूची में शामिल है और उसने फीस भरी है तो वह 30 मई तक अपने फीस से संबंधित दस्तावेजों को बोर्ड कार्यालय में जमा करवा कर अपना अनुक्रंमाक लेने के पात्र हो सकते हैं। अभ्यर्थी अधिक जानकारी के लिए बोर्ड कार्यालय में भी संपर्क कर सकते हैं।

19 जून से शुरू होगी डीएलएड पार्ट-1 व 2 की परीक्षाएं

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड सचिव डॉ. विशाल शर्मा ने कहा कि डीएलएड पार्ट-1 और डीएलएड पार्ट-2 के री-अपीयर परीक्षार्थियों की अनुपूरक परीक्षा संबंधित जिला शिक्षण एवं प्रशिक्षण संस्थानों में स्थापित परीक्षा केंद्रों में होगी। उन्होंने कहा कि डीएलएड पार्ट-1 (बैच 2021- 23) की परीक्षा 19 जून से एक जुलाई तक तथा डीएलएड पार्ट-2 (बैच 2020-22) की परीक्षा 19 जून से 30 जून तक होगी।