बूथ कमेटियों के बगैर ही कर दिया टिकट के लिए आवेदन, कांग्रेस हाईकमान हुई सख्त, आज शाम तक मांगी सूचियां
- By Vinod --
- Monday, 26 Aug, 2024
Application for ticket was made without booth committees
Application for ticket was made without booth committees- चंडीगढ़। हरियाणा में विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस की टिकट का आवेदन करने वाले अधिकतर दावेदारों ने बूथ कमेटियों की सूचियां नहीं लगाई हैं। जिसे लेकर हाईकमान सख्त हो गई है और 24 घंटे के भीतर मंगलवार शाम तक बूथ सूचियां विधानसभा और जिला संयोजकों के पास जमा करवाने के निर्देश दिए गए हैं।
कांग्रेस द्वारा चलाई गई प्रक्रिया के दौरान प्रदेश के 90 विधानसभा हलकों में से कुल 2556 आवेदन आए हैं। प्रदेश में करीब एक दशक से कांग्रेस के पास संगठन नहीं है। कांग्रेस दो लोकसभा तथा दो विधानसभा चुनाव संगठन के बगैर ही लड़ चुकी है। प्रदेश नेतृत्व द्वारा कुछ उच्च पदों पर तो नियुक्तियां की गई हैं लेकिन ब्लाक, विधानसभा व जिला स्तर पर कोई तैनाती नहीं हुई है। जिसके चलते निचले स्तर पर भी संगठन पूरी तरह से निषक्रिय हो चुका है।
इस परिणाम विधानसभा के मौजूदा चुनाव में देखने को मिल रहा है। कांग्रेस प्रभारी दीपक बाबरिया ने सोमवार को प्रदेश के नेताओं तथा टिकट की दावेदारी करने वालों को लिखे पत्र में कहा है कि जिन संभावित उम्मीदवारों ने चुनाव लड़ने के लिये आवेदन किया है उन सभी को व्यक्तिगत तौर पर बुलाकर साक्षात्कार लिया जा रहा है। साक्षात्कार के उपरान्त सभी संभावित उम्मीदवारों की ताकत व कमजोरी की पहचान कर उनका संक्षिप्त वृत्त तैयार किया जा रहा है। इसके आधार पर स्क्रीनिंग कमेटी के सामने उभरे हुए नाम प्रस्तुत किया जायेगा।
इस प्रक्रिया के दौरान एक बात उजागर हुई है कि ज्यादातर टिकटार्थियों ने विधानसभा संयोजक, जिला संयोजक को अपनी बूथ कमेटी की सूचियों को हस्तगत नहीं कराया है। जो साथी अपनी बूथ कमेटी नहीं बना सकते, वो पूरी क्षमता से चुनाव लड़ने के काबिल नहीं हो सकते। ऐसी परिस्थिति में भाजपा हमारी कमजोरी का लाभ उठा सकती है। इसलिये बूथ कमेटी का गठन होना अनिवार्य है।
चयन प्रक्रिया शुरु होने पर इस बात का खास तौर पर संज्ञान लिया जाएगा कि टिकट के दावेदारों ने बूथ कमेटियों की सूची दाखिल की है या नहीं। बावरिया ने सभी दावेदारों को निर्देश दिए हैं कि वह 27 अगस्त को शाम तक बूथ कमेटी की सूची अपने जिला संयोजक को सुपुर्द कर दें। बूथ कमेटी सूचियों में फर्जीवाड़े की आशंका के चलते बाबरिया ने कहा है कि इस बात का विशेष ध्यान दिया जाए कि सभी नाम सही हों। यदि किसी सूची में फर्जी नाम पाये गये, तो वह उम्मीदवारी के लिए अयोग्य करार दे दिया जाएगा।