चंडीगढ़ पुलिस या SBI बैंक; युवाओं के सामने यह कैसी दुविधा? ये तो भर्ती पर बड़ा खेला हो गया!
Applicants on Chandigarh Police ASI and SBI PO Recruitment
Applicants on Chandigarh Police ASI and SBI PO Recruitment: किसी नौकरी (Govt Jobs) के लिए भर्तियां वैसे तो जल्दी से निकलती नहीं हैं और जब निकलती हैं तो कई बार युवाओं के सामने दुविधा बनकर खड़ी हो जाती हैं| बात करते हैं चंडीगढ़ पुलिस ASI भर्ती और SBI PO भर्ती की| बतादें कि, दोनों विभागों में नौकरियां तो निकली हैं लेकिन एग्जाम को लेकर युवाओं को बड़ी दुविधा पेश आ गई है| दरअसल, जिन युवाओं ने तैयारी करते हुए चंडीगढ़ पुलिस और SBI बैंक दोनों विभागों की भर्तियों के लिए आवेदन किया है| उनके लिए एग्जाम की तारिख एक जैसी पड़ रही है|
चंडीगढ़ पुलिस ASI भर्ती एग्जाम 18 को, बैंक का 17 से 20
आपको बतादें कि, चंडीगढ़ पुलिस में ASI (Executive) के 49 पदों पर भर्ती की जा रही है| जिसके लिए आवेदन की प्रक्रिया को पूरा कर लिया गया है और एडमिट कार्ड भी जारी कर दिए गए हैं| आधिकारिक विभाग के अनुसार, इस भर्ती के लिए 18 दिसंबर को परीक्षा आयोजित की जाएगी| जिसके लिए तैयारी पूरी है|
लेकिन सवाल यह है कि चंडीगढ़ ASI एग्जाम के बीच ही SBI PO भर्ती का भी प्रारंभिक एग्जाम (SBI PO Preliminary Examination) पड़ रहा है| 17 से 20 दिसंबर तक बैंक के एग्जाम चलेंगे| ऐसे में दोनों भर्तियों के लिए आवेदन करके बैठे युवा किसी एक एग्जाम में ही बैठ पाएंगे| उन्हें एक एग्जाम छोड़ना पड़ेगा| कई युवाओं का कहना है कि, दोनों एग्जाम अलग-अलग तारीखों में कराने चाहिए थे| जिस युवा की पूरी तैयारी है और वह पुलिस व बैंक दोनों के एग्जाम देना चाहता है| वह कैसे मैनेज करेगा? उसका क्या? युवाओं में इसे लेकर रोष भी दिख रहा है|
क्या बढ़ेगी तारीख?
युवाओं की दुविधा और उनकी नाराजगी को देखते हुए अब सवाल यह है कि क्या चंडीगढ़ पुलिस ASI एग्जाम को आगे बढ़ाएगी? हालांकि, एडमिट कार्ड जारी होने और पूरी तैयारी के बाद यह बड़ा कठिन फैसला है| फिलहाल, देखना यह होगा कि आगे क्या होता है? अभीतक विभाग से कोई अपडेट की सूचना नहीं है|
परीक्षा टाइम- सुबह 11 से दोपहर 1 बजे तक
विभाग के अनुसार, ASI (Executive) की भर्ती के लिए आयोजित परीक्षा का समय सुबह 11 से दोपहर 1 बजे तक का होगा| लेकिन आवेदकों को रिपोर्टिंग सुबह 9:00 बजे करनी होगी| यानि जहां भी उनका परीक्षा केंद्र होगा| वहां उन्हें 9:00 बजे पहुंचना होगा| सभी परीक्षा केंद्र चंडीगढ़ में ही बनाए गए हैं|
भर्ती को लेकर पैनी निगरानी
विभाग ने कहा कि, ASI (Executive) की भर्ती को लेकर किसी तरह की कोई कोताही नहीं बरती जाएगी और न ही कोई फर्जीवाड़ा चलेगा| भर्ती को लेकर पैनी निगरानी रखी जा रही है और कड़ी जांच के के बाद आगे की प्रक्रिया को पूरा किया जा रहा है और आगे भी ऐसा ही किया जाएगा| विभाग का कहना है कि अगर भर्ती में किसी किस्म की खामी पाई जाती है तो कड़ा एक्शन होगा|
पुलिस ने तीन को पकड़ा
चंडीगढ़ पुलिस की इस भर्ती (Chandigarh Police ASI Recruitment) में फर्जीवाड़े को लेकर क्राइम ब्रांच ने तीन को गिरफ्तार भी किया है| इनमें से दो वो हैं जिन्होने फर्जी तरीके से आवेदन कर रखा था और एक वो है जिसने इनके आवेदन किए| क्राइम ब्रांच इन आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज करते हुए आगे के कार्रवाई कर रही है| - रिपोर्ट - रंजीत शम्मी