पुलिस भर्तियों में आवेदकों को मिली तीन साल की छूट, नहीं देगी होगी कोई फीस
Haryana Police Constable Recruitment 2024
हरियाणा पुलिस में कांस्टेबल के छह हजार पदों के लिए 20 फरवरी से शुरू होगा आवेदन
चंडीगढ़। Haryana Police Constable Recruitment 2024: हरियाणा पुलिस में पिछले कई सालों से लटक रही कांस्टेबल भर्ती की प्रक्रिया शुरू हो गई है। कई बार संशोधन के बाद पास किए नियमों के तहत हो रही भर्ती के तहत आवेदकों की मांग पर आयु सीमा में तीन साल की छूट प्रदान की गई है। हरियाणा पुलिस विभाग द्वारा भेजी गई मांग के आधार पर हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने सोमवार को देर रात इस बारे में अधिसूचना जारी कर दी है।
छह हजार पदों की भर्ती के लिए 20 फरवरी से ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू होगी,जो 21 मार्च तक चलेगी। ग्रुप सी के सीईटी पास योग्य उम्मीदवार इसके लिए आवेदन कर सकेंगे। इसके लिए उन्हें कोई फीस नहीं देनी होगी। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने कहा कि किसी भी वर्ग के 18 से 25 वर्ष की उम्र के अभ्यर्थी आवेदन कर सकेंगे। आवेदकों की आयु एक फरवरी 2024 की तिथि के अनुसार तय होगी। सरकार ने भर्ती में देरी के कारण आयु में तीन साल की छूट दी है। कुल छह हजार पदों में पांच हजार पुरुष व एक हजार महिला कांस्टेबल भर्ती होंगी। सबसे पहले फिजिकल मेजरमेंट टेस्ट फिर फिजिकल स्क्रीनिंग होगी। आखिर में लिखित परीक्षा होगी। लिखित परीक्षा का वेटेज 94.4 प्रतिशत होगा।
पहले सीईटी पास युवाओं में मेरिट के आधार पर तय पदों से चार गुना को बुलाया जाएगा। यह चार गुना कैटेगरी के हिसाब से होंगे। यानी छह हजार पदों के लिए 24 हजार युवाओं का पहला बैच बुलाया जाएगा। फिर इनका शारीरिक माप व जांच होगी। इसमें जितने युवा फेल होंगे, उतने सीईटी में उनसे नीचे अंक वालों को बुलाया जाएगा।
यह पढ़ें:
हरियाणा में होगी जेबीटी व एनटीटी अध्यापकों की भर्ती, सरकार ने जारी किया परीक्षा का कार्यक्रम
हरियाणा के 5805 गांवों में 24 घंटे बिजली: संजीव कौशल
सेक्टर 6 अस्पताल शिशु वार्ड से मोबाइल चोरी पुलिस ने नहीं लिखी शिकायत