Apple season picks up pace in Shimla, police has prepared a new plan to prevent road accidents, now those who drink and drive are going to be main target of of police.

शिमला में सेब सीजन ने पकड़ी रफ्तार, सड़क हादसों को रोकने के लिए पुलिस ने नया प्लान किया तैयार; अब शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों की खैर नही

Apple season picks up pace in Shimla, police has prepared a new plan to prevent road accidents, now those who drink and drive are going to be main target of of police.

Apple season picks up pace in Shimla, police has prepared a new plan to prevent road accidents, now

शिमला:शिमला में सेब सीजन ने रफ्तार पकड़ दी है। सेब सीजन के दौरान सड़क हादसों को रोकने के लिए पुलिस ने नया प्लान तैयार किया है। इसे एप्पल ऑन व्हील नाम दिया गया है। पुलिस ने पहली बार सेब सीजन के लिए हाइवे पैट्रोलिंग टीमें बनाई है। पूरे जिला में यह टीमें रोजाना दिन व रात के समय पैट्रोलिंग करेगी।

मौके पर ही किए जाएगा चालान

यदि कोई चालक शराब पीकर गाड़ी करते पाया जाता है या फिर उसने अन्य तरह का नशा जिसमें सिंथैटिक ड्रग्स इत्यादी है तो उसका मौके पर ही चालान किया जाएगा। यही नहीं उसका लाइसेंस भी पुलिस जब्द कर देगी। हर उप मंडल में डीएसपी स्तर के अधिकारी इसकी मॉनिटरिंग करेंगे।

पुलिस ने जो कंट्रोल रूम बनाए हैं वहां पर गाड़ियों का पूरा रिकार्ड रखा जाएगा ताकि इसका पता चल सकें कि कोई ट्रक ऑप्रेटर ऐसा तो नहीं है जिसने पिछली बार कोई फ्रॉड किया हो और सेब लेकर भाग गया हो।

इन्हें सेब ढोने की अनुमति नहीं दी जाएगी। वर्ष 2022 में सेब सीजन के दौरान कुल 130 दुर्घटनाएं हुई थी। जिनमें 70 लोगों की मौतें हुई थी। इस बार पुलिस का दावा है कि सड़क।

वाहन चालकों के खिलाफ होगी कार्रवाई

जिसमें नशे में वाहन चलाने वालों, ओवरस्पीड, ओवरलोडिंग करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई होगी। नेशनल हाइवे समेत स्टेट हाइवे की सड़कों पर पुलिस लगातार गश्त करेगी। पुलिस प्रशासन द्वारा अति संवेदनशील जगहों वाले ब्लैक स्पॉट पर साइन बोर्ड लगाए जाएंगे। सड़क को खोलने के लिए जेसीबी, क्रेन और हाइड्रोलिक जैसी मशीनें काम पर लगाई जाएंगी।

बड़े ट्रालों को नहीं मिलेगी अनुमति

राजधानी शिमला सहित जिला के ऊपरी क्षेत्रों में बारिश ने खूब कहर बरपाया है। भूसख्लन व सड़कों के किनारे से डंगे गिरने से सड़कें कई स्थानों पर कमजोर हो गई है। कई स्थानों पर सड़के गिरने से इन्हें वन वे किया गया है। यानि जब एक तरफ से ट्रैफिक जाएगा तो दूसरी तरफ का ट्रैफिक रोकना पड़ेगा। इसे देखते हुए सेब ढुलाई के लिए बाहरी राज्यों से आने वाले बड़े ट्रालों को अनुमति नहीं दी जाएगी।

पुलिस ने प्रस्ताव तैयार कर डीसी शिमला को भेजा

शिमला पुलिस ने इसका प्रस्ताव तैयार कर डीसी शिमला को भेजा है। डीसी की मंजूरी के बाद इसे लागू किया जाएगा। पुलिस ने सेब सीजन के लिए जो एप्पल ऑन व्हील्स नाम से प्लान बनाया है इसके तहत काफी बदलाव किए गए हैं।

हालांकि इससे शिमला शहर के ट्रैफिक पर कोई असर नहीं पड़ेगा। सेब से लदे और खाली ट्रक शहर में प्रवेश नहीं कर पाएंगे। ढली से सीधा ट्रक भट्टाकुफर होते हुए मैहली शोघी होकर जाएंगे।

हर मंडी में अतिरिक्त जवान किए तैनात

अभी तक सेब का कारोबार भट्टाकुफर, पराला और नेरवा में हो रहा था। अब रोहडू सहित कुछ अन्य मंडियां भी शुरू हो गई है। पुलिस ने सेब सीजन के लिए अतिरिक्त जवानों को तैनात कर दिया है। करीब 200 अतिरिक्त जवान चप्पे-चप्पे पर तैनात रहेंगे।

शिमला पुलिस का दावा है कि आम लाेगाें काे किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं आने दी जाएगी। शहर के अंदर ट्रैफिक सुचारू तौर पर चलता रहेगा। अगर कोई नियमों को तोड़ने का प्रयास करेगा तो उस पर कार्रवाई की जाएगी।

टीमें करेगी रूटीन चैकिंग

सेब सीजन के दौरान पैट्रोलिंग टीमें बनाई है। यह टीमें रूटीन चैकिंग करेगी। यदि कोई चालक नशा करके गाड़ी चलाता पाया जाता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। बाहरी राज्यों में जाने वाले ट्रकों में जीपीएस लगाना अब जरूरी किया है। 24 घंटे पुलिस के जवान गश्त करेंगे, जगहों जगहों पर नाके लगाए जाएंगे।