Apple iPhone Maker Plans $700 Million India Plant in Shift From China

Foxconn कंपनी जल्द ही भारत के इस राज्य में लगाने जा रही है 700 मिलियन डॉलर का ये प्रोजेक्ट, देखें कितना होगा फायदा 

Apple iPhone Maker Plans $700 Million India Plant in Shift From China

Apple iPhone Maker Plans $700 Million India Plant in Shift From China

Apple Inc.Partner Foxconn: iPhone बनाने वाली कंपनी Foxconn ने भारत में 700 मिलियन डॉलर का निवेश करने की योजना बनाई। Foxconn ग्रुप भारत में 700 मिलियन डॉलर करीब 5,740 करोड़ निवेश करने जा रहा है। यह निवेश चीन से प्रोडक्शन को भारत में शिफ्ट करने के लिए है। फिलहाल एपल के आईफोन समेत कई अन्य प्रोडक्ट का प्रोडक्शन वॉशिंगटन और बीजिंग में हो रही है, लेकिन अब Foxconn इस प्रोडक्शन को पूरी तरह से भारत लाने की तैयारी में है। 

भारतीय को मिल सकते है ये फायदे 
Bloomberg
ने अपनी रिपोर्ट में यह जानकारी दी है कि बेंगलुरु एयरपोर्ट के पास 300 एकड़ में Foxconn नए प्लांट लगाने की तैयारी कर रही है। इस प्लांट में Apple के हैंडसेट को असेंबल किया जाएगा और इसी प्लांट का इस्तेमाल इलेक्ट्रिक व्हिलकल के प्रोडक्शन के लिए भी होगा। Foxconn भारत में यह अब तक का सबसे बड़ा निवेश होगा और निवेश से भारतीय लोगों को करीब एक लाख लोगों को नौकरी मिलने की उम्मीद है। इसके साथ ही आपको बतादें कि फॉक्सकॉन के चेयरमैन यंग लियू ने इसी सप्ताह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की है। कर्नाटक राज्य सरकार ने भी तुरंत कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। Foxconn के अलावा भारत में आईफोन का प्रोडक्शन Wistron Corp और Pegatron Corp भी कर रही हैं।

Foxconn Technology: Foxconn commits to new electronics manufacturing in  India - The Economic Times

फॉक्सकॉन क्या है?
फॉक्सकॉन कंपनी की शुरूआत 1974 में टेरी गॉउ ने की थी। इसका हेडक्वार्टर ताइवान के न्यू ताइपेई के तुचेंग में है। ये दुनियाभर में सबसे बड़ी टेक्नोलॉजी मैन्युफैक्चरर कपंनी है। इसकी शुरूआत भले ही ताइवान में हुई हो लेकिन कंपनी की सबसे ज्यादा कमाई चीन से होती है। दुनियाभर के 24 देशों में फॉक्सकॉन के 137 ऑफिस और कैंपस हैं। चीन में फॉक्सकॉन की सबसे ज्यादा 12 फैक्ट्रियां हैं। इसके अलावा ब्राजील, यूरोप, भारत, जापान, मलेशिया, मैक्सिको, साउथ कोरिया और अमेरिका में भी इसके कई ऑफिस हैं।

foxconn chairman young liu: Trip to India was to deepen ties, explore  opportunities: Foxconn chairman - The Economic Times