पंजाब की तहसीलों/ सब तहसीलों की बदलेगी सूरत: जिम्पा
Appearance of Tehsils
मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान द्वारा 158 करोड़ रुपए की राशि नयी तहसीलों के निर्माण और अपग्रेडेशन के लिए जारी
चंडीगढ़, 13 सितम्बर: Appearance of Tehsils: पंजाब के तहसील कम्पलैक्सों/ सब तहसील कम्पलैक्सों की जल्द ही सूरत बदलने जा रही है। मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने राज्य में नयी तहसीलों/ सब तहसीलों के निर्माण और अपग्रेडेशन के लिए करीब 158 करोड़ रुपए की राशि जारी कर दी है। इस सम्बन्धी जानकारी देते हुए राजस्व मंत्री ब्रम शंकर जिम्पा ने बताया कि आम लोगों की सुविधा के लिए और राजस्व विभाग के काम को और अधिक सुचारू बनाने के लिए मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली सरकार ने कई तहसील/ सब-तहसील दफ्तरों की नव-निर्माणके लिए पहल की है। इन दफ्तरों में काम करवाने के लिए आने वाले लोग जल्द ही नयी और अपग्रेड इमारतों में आसानी से काम करवा सकेंगे।
जिम्पा ने बताया कि इससे पहले 100 करोड़ के करीब राशि स्वीकृत की गई थी, परन्तु कुछ जिलों के बजट में वृद्धि किए जाने के बाद अब तक 158 करोड़ रुपए जारी किए जा चुके हैं। यह राशि अभी और बढऩे की संभावना है। उन्होंने कहा कि बहुत से दफ़्तर पुरानी और ख़स्ता हाल इमारतों में चल रहे थे और कई जगह सुविधाओं की कमी थी। इसलिए इन दफ्तरों को समय का साथी बनाने के लिए पैसे जारी किए गए हैं।
राजस्व मंत्री के बताया कि चमकौर साहिब, चीमा (संगरूर), दिढ़बा और बनूड़ में बनने वाली नयी इमारतों के लिए क्रमवार 5.14 करोड़, 4.31 करोड़, 10.68 करोड़ और 3.05 करोड़ रुपए जारी किए जा चुके हैं। इनमें से चीमा और दिढ़बा तहसील कॉम्पलैक्सों का नींव पत्थर ख़ुद मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने मई 2023 में रखा था। इसके अलावा होशियारपुर के नये तहसील कॉम्पलैक्स के लिए 6.52 करोड़ रुपए जारी किए जा चुके हैं। नकोदर का नया तहसील कॉम्पलैक्स बनाने के लिए 6.18 करोड़ रुपए जारी हुए हैं।
इसके अलावा बठिंडा जि़ले की तीन सब तहसीलों गोनियाना, नथाना और बालियांवाली के कॉम्पलैक्सों के निर्माण के लिए क्रमवार 1.04 करोड़ रुपए, 1.47 करोड़ रुपए और 1.42 करोड़ रुपए जारी किए गए हैं। तलवंडी साबो के तहसील कॉम्पलैक्स के लिए 5.98 करोड़ रुपए की राशि दी गई है।
जिम्पा ने बताया कि जि़ला फतेहगढ़ साहिब में बस्सी पठाना में नयी इमारत के निर्माण के लिए 8.61 करोड़ रुपए जारी किए गए हैं। अबोहर में नयी इमारत के निर्माणके लिए 3.50 करोड़ रुपए दिए गए हैं। इसी तरह कलानौर के लिए 6.60 करोड़ रुपए, बटाला के लिए 11.06 करोड़ रुपए, सुल्तानपुर लोधी के लिए 5.50 करोड़ रुपए और तहसील कॉम्पलैक्स फगवाड़ा के लिए 5.98 करोड़ रुपए जारी किए गए हैं।
उन्होंने आगे बताया कि मालेरकोटला जि़ले के अहमदगढ़ और अमरगढ़ में बनने वाले नये कॉम्पलैक्सों के लिए 9.42 करोड़ और 6.69 करोड़ रुपए जारी किए गए हैं। इसके अलावा पंजाब के कई जिलों की तहसीलों/ सब- तहसीलों जैसे बरनाला, फरीदकोट, समाना, फिल्लौर, गुरदासपुर, लुधियाना, शाहकोट, कपूरथला, रूपनगर, दीनानगर, मुक्तसर साहिब, जालंधर, पठानकोट आदि का रूप भी सँवारा जायेगा।
यह पढ़ें:
नेपाली नौकरानी ने माकन मालिक को बेहोश कर चुराया साढ़े 7 लाख का कैश और 22 लाख के गहने
अरविंद केजरीवाल और CM मान ने शुरू किया स्कूल ऑफ एमिनेंस, जानिए क्या होगा खास?