Mandi : बेटी की मौत को लेकर एसपी से गुहार, न्याय दिलाए सरकार
Appeal to SP regarding daughter's death
Appeal to SP regarding daughter's death: मंडी। बीती 25 जनवरी को बैहल पंचायत में संदिग्ध परिस्थितियों में महिला अनिता की मौत का मामला (Anita's death case) एसपी मंडी के दरबार पहुंच गया है। शनिवार को मायका पक्ष के लोग महिला मंडल कुटल व तरनोह पंचायत के प्रधान व उपप्रधान के नेतृत्व में पुलिस अधीक्षक से मिले। मायका पक्ष के लोगों ने पुलिस अधीक्षक मंडी शालिनी अग्निहोत्री से मिलकर उनकी बेटी को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप लगाते हुए ससुराल पक्ष पर कड़ी कार्यवाही की मांग की है। मृतक महिला के परिजनों का कहना है ससुराल वाले पिछले 2 साल से उनकी बेटी को प्रताडि़त कर रहे थे।
ससुरालियों की प्रताडऩा से तंग बेटी ने दी थी पुलिस में शिकायत
बेटी ने ससुरालियों की प्रताडऩा से तंग आकर बैहल पंचायत (Baihal Panchayat) को भी इस बारे में शिकायत दी गई थी व वहीं महिला पुलिस थाना मंडी में भी घरेलू हिंसा की शिकायत दर्ज करवाई गई थी। जिसके बाद ससुराल पक्ष ने कुछ दिन तक उनकी बेटी को तंग करना बंद कर दिया। लेकिन कुछ समय बाद फिर से ससुराल वाले उनकी बेटी को मानसिक रूप से प्रताडि़त करने लग गए। मृतका की मां दया देवी का कहना है कि उनकी बेटी को आत्महत्या के लिए उकसाया गया है।
आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग
उन्होंने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए उन्हें न्याय दिलाने की मांग की है। इस मामले को लेकर जिला पुलिस अधीक्षक शालिनी अग्निहोत्री (Superintendent of Police Shalini Agnihotri) ने बताया कि पुलिस ने 306 के तहत मुकदमा दर्ज कर महिला के पति व सास को हिरासत में ले लिया है। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही सच्चाई का पता चल पाएगा। आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
ये भी पढ़ें ...
ये भी पढ़ें ...