Ram Mandir Pran Pratishtha| आडवाणी-जोशी से राम मंदिर प्राण प्रतिष्‍ठा में न आने की अपील, लोग बोले- ये ठीक बात नहीं
BREAKING
चंडीगढ़ में सरकारी छुट्टी का ऐलान; इस दिन बंद रहेंगे सभी सरकारी दफ्तर और इंस्टिट्यूट, प्रशासन ने जारी की अधिसूचना, यहां देखें हिमाचल CM की डिमांड: EVM से न हों चुनाव; सुक्खू बोले- बैलेट पेपर पर चुनाव हों तो शक दूर हो जाये, उधर प्रतिभा सिंह के विचार अलग दिल्ली के बुजुर्गों के लिए बड़ा ऐलान; चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दांव, AAP सरकार से हर महीने मिलेंगे इतने रुपए, जानिए महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले का इस्तीफा; चुनाव में करारी हार के बाद पार्टी में उठापटक, लीडरशिप में केवल 16 सीटें ही आईं लोकसभा में सत्र के पहले दिन ही विपक्ष का हंगामा, VIDEO; सदन की कार्यवाही इस तारीख तक स्थगित, राज्यसभा में भी कार्यवाही रुकी

आडवाणी-जोशी से कहा गया- राम मंदिर प्राण प्रतिष्‍ठा में मत आइए; BJP के सीनियर नेताओं से ऐसी बात क्यों? लोग बोले- ये ठीक नहीं है

Appeal To Advani-Joshi Not To Come To Ram Mandir Pran Pratishtha

Appeal To Advani-Joshi Not To Come To Ram Mandir Pran Pratishtha

Ram Mandir Pran Pratishtha: अयोध्या में राम मंदिर को लेकर लोगों की उत्सुकता बढ़ी हुई है। वहीं राम मंदिर में प्राण प्रतिष्‍ठा की तारीख भी अब निकट ही है। 22 जनवरी 2024 को राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्‍ठा की जाएगी। प्राण प्रतिष्‍ठा समारोह में देशभर से तमाम साधु-संतों के अलावा कई जाने-माने लोग पहुंचेंगे। लेकिन बीजेपी के सीनियर नेता लालकृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी इस समारोह में शामिल नहीं होंगे। जबकि जब-जब राम मंदिर की चर्चा होती है तो आडवाणी का नाम जरूर जहन में आता है। राम मंदिर के लिए लालकृष्ण आडवाणी ने काफी संघर्ष किया। यात्राएं निकालीं। लेकिन अब जब राम मंदिर बनने का सपना साकार हो गया है तो लालकृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी की मौजूदगी नहीं रहने वाली है। आडवाणी-मुरली मनोहर जोशी से राम मंदिर प्राण प्रतिष्‍ठा में न आने की अपील की गई है।

क्यों किया गया ऐसा?

दरअसल, राम मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने प्रेस कांफ्रेंस कर कहा कि लालकृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी से राम मंदिर प्राण प्रतिष्‍ठा समारोह में ना पहुंचने की अपील की गई है। मुरली मनोहर जोशी और लाल कृष्ण आडवाणी स्वास्थ्य और उम्र संबंधी कारणों के चलते समारोह में शामिल नहीं हो पाएंगे। दोनों बुजुर्ग हैं। इसलिए उनकी उम्र को देखते हुए उनसे न आने का अनुरोध किया गया है, जिसे दोनों ने स्वीकार भी कर लिया है। फिलहाल, राम मंदिर प्राण प्रतिष्‍ठा में लालकृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी को न आने के लिए कहने पर लोगों के बीच काफी चर्चा शुरू हो गई है। लोगों का कहना है कि, सबसे बड़ी पार्टी बीजेपी में क्या कोई इन्हें सहारा देकर हिफाजत और आदर सम्मान से लाने वाला भी नहीं है?

Ram Mandir Pran Pratishtha
Ram Mandir Pran Pratishtha

 

राम मंदिर की सभी तैयारियां 15 जनवरी तक पूरी हो जाएंगी

चंपत राय ने राम मंदिर प्राण प्रतिष्‍ठा समारोह को लेकर कुछ अहम जानकारी भी दी। चंपत राय का कहना है कि प्रतिष्ठा समारोह की सभी तैयारियां 15 जनवरी 2024 तक पूरी कर ली जाएंगी। प्राण प्रतिष्ठा के लिए पूजा 16 जनवरी 2024 को शुरू होगी और 22 जनवरी 2024 तक चलेगी। इस समारोह में विभिन्न परंपराओं के 150 साधु-संतों और छह दर्शन परंपराओं के शंकराचार्य समेत 13 अखाड़े हिस्सा लेंगे। कार्यक्रम में करीब चार हजार संतों को आमंत्रित किया गया है. इसके अलावा 2200 अन्य मेहमानों को भी निमंत्रण भेजा गया है। राय ने कहा कि काशी विश्वनाथ और वैष्णोदेवी जैसे प्रमुख मंदिरों के प्रमुखों और धार्मिक और संवैधानिक संस्थानों के प्रतिनिधियों को भी आमंत्रित किया गया है।

चंपत राय ने आगे बताया कि, बौद्ध आध्यात्मिक गुरु दलाई लामा, केरल की माता अमृतानंदमयी, योग गुरु बाबा रामदेव, अभिनेता रजनीकांत, अमिताभ बच्चन, माधुरी दीक्षित, अरुण गोविल, फिल्म निर्देशक मधुर भंडारकर और प्रमुख उद्योगपति मुकेश अभिषेक समारोह में अंबानी, अनिल अंबानी, मशहूर चित्रकार वासुदेव कामत, इसरो के निदेशक नीलेश देसाई और कई अन्य जानी-मानी हस्तियां भी राम मंदिर प्राण प्रतिष्‍ठा समारोह में मौजूद रहेंगी।

23 जनवरी से आम लोग भगवान राम के दर्शन कर सकेंगे

राय का कहना है कि, प्रतिष्ठा समारोह के बाद 24 जनवरी से उत्तर भारत की परंपरा के अनुसार 48 दिनों तक मंडल पूजा होगी। वहीं, 23 जनवरी से आम लोग भगवान राम के दर्शन कर सकेंगे। अतिथियों के लिए अयोध्या में तीन से अधिक स्थानों पर ठहरने की उचित व्यवस्था की गई है। विभिन्न मठों, मंदिरों और गृहस्थ परिवारों द्वारा 600 कमरे उपलब्ध कराए गए हैं और 25 दिसम्बर से तीन प्रमुख स्थानों पर भंडारा भी शुरू कराया जाएगा।