अपना दल एस में सवर्णों की उपेक्षा... राष्ट्रीय महासचिव ने दिया इस्तीफा, अनुप्रिया पटेल को झटका
BREAKING

अपना दल एस में सवर्णों की उपेक्षा... राष्ट्रीय महासचिव ने दिया इस्तीफा, अनुप्रिया पटेल को झटका

Lok Sabha Elections 2024

Lok Sabha Elections 2024

Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव के बीच कुंडा से विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया को चुनौती देना अपना दल (एस) सुप्रीमो अनुप्रिया पटेल को भारी पड़ता नजर आ रहा है. इसी बीच अपना दल (एस) के राष्ट्रीय महासचिव राघवेंद्र प्रताप सिंह ने भी सवर्णों की उपेक्षा का आरोप लगाते हुए पार्टी से इस्तीफा दे दिया है.

दरअसल सांसद पकौड़ी कोल की पुत्र वधु रिंकी कोल को राबर्ट्सगंज सीट से टिकट दिए जाने से नाराज़ राष्ट्रीय महासचिव ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दिया है.

सोनभद्र सांसद के बयान पर विवाद

डॉ. राघवेंद्र सिंह का आरोप है कि सोनभद्र सांसद पकौड़ी कोल ने क्षत्रिय और ब्राह्मण समाज के उपर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. उनकी टिप्पणी से सवर्ण समाज में भारी नाराज़गी है. ऐसा माना जा रहा है कि सांसद पकौड़ी के परिवार में दोबारा टिकट दिए जाने को लेकर पार्टी के ब्राम्हण और क्षत्रिय कार्यकर्ताओं में नाराजगी चल रही है.

अपना दल में सवर्णों की उपेक्षा

वहीं अपना दल (एस) से इस्तीफा देने के बाद राघवेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि कोई भी दल सर्व समाज के लिए होना चाहिए. कोई पहले से जाति तय करके पैदा नहीं होता है. हम राजपूत हैं और हमने सर्व समाज के लिए काम किया है. उन्होंने आरोप लगाया कि अपना दल (एस) में सवर्णों की उपेक्षा की जा रही है.

राष्ट्रीय अध्यक्ष ने नहीं दिया ध्यान

राघवेंद्र ने कहा कि सवर्णों की नाराजगी को लेकर हमने कई बार राष्ट्रीय अध्यक्ष से मुलाकात भी किया और अपनी बात रखी. लेकिन उन्होंने इस पर ध्यान देना जरुरी नहीं समझा. पार्टी में जब हमारी समस्या को कोई सुनने वाला नहीं है, तो उसमें रहने का कोई औचित्य भी नहीं बनता है.