पाकिस्तान के आठवें कार्यवाहक प्रधानमंत्री बने अनवर उल हक काकर, राष्ट्रपति आरिफ अल्वी ने दिलाई शपथ

पाकिस्तान के आठवें कार्यवाहक प्रधानमंत्री बने अनवर उल हक काकर, राष्ट्रपति आरिफ अल्वी ने दिलाई शपथ

Caretaker Prime Minister

Caretaker Prime Minister

इस्लामाबाद। Caretaker Prime Minister: अनवर उल हक ने पाकिस्तान के कार्यवाहक प्रधानमंत्री के रूप में सोमवार को शपथ ली। इससे पहले अनवर उल हक ने कार्यवाहक प्रधानमंत्री नियुक्त किए जाने के बाद संसद के उच्च सदन सीनेट की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था, जिसे स्वीकार कर लिया गया था।

राष्ट्रपति भवन में ली कार्यवाही पीएम के रूप में शपथ

दरअसल, इस्लामाबाद में ऐवान-ए-सद्र (राष्ट्रपति भवन) में आयोजित एक समारोह में राष्ट्रपति आरिफ अल्वी ने अनवर उल हक को पीएम पद की शपथ दिलाई। अनवर उल हक पाकिस्तान के 8वें अंतरिम प्रधानमंत्री बने।

सीनेट सदस्यता से अनवर उल हक ने दिया था इस्तीफा

जानकारी के मुताबिक, सीनेट के अध्यक्ष सादिक संजरानी ने सोमवार को सीनेट सदस्यता से उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया। एक दिन पहले उन्होंने सीनेट की सदस्यता और बलूचिस्तान अवामी पार्टी से इस्तीफा दिया था, जिसकी 2018 में उन्होंने स्थापना की थी।

नेशनल असेंबली को किया गया था भंग

इससे पहले प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने नेशनल असेंबली को भंग करने की सिफारिश की थी। जिसके बाद उन्होंने विपक्ष के नेता राजा रियाज अहमद के साथ चर्चा की, जिसमें अनवर उल हक के नाम पर अंतिम सहमति बनी।

देश में 90 दिनों के अंदर उठी चुनाव कराने की मांग

बता दें कि अनवर उल हक का पाकिस्तान का कार्यवाहक प्रधानमंत्री बनने के बाद चुनाव आयोग को देश में चुनाव कराने होंगे। इससे पहले पाकिस्तान पीपल्स पार्टी ने भी चुनाव आयोग से देश में 90 दिनों के अंदर चुनाव कराने की मांग की थी।

यह पढ़ें:

स्वतंत्रता दिवस से पहले कनाडा में एक और हिंदू मंदिर में तोड़फोड़

भारतीय दूतावास ने न्यूयॉर्क पुलिस द्वारा सिख पुलिसकर्मी को दाढ़ी बढ़ाने से रोकने पर आपत्ति जताई

फिर से एक्टिव हुआ कोरोना! WHO ने सावधान किया नए वेरिएंट Eris से, देखें इसके लक्षण और रोकथाम