Anurag Thakur took part in the program held at Mahavatar Baba Ji's Kamdhenu Gaushala in village Thaplan of Gagret Assembly constituency. He also took stock of the shooting range
BREAKING
प्रचार के लिए 40 लाख रुपये के खर्चे का अनुमानित बिल दिया था... संदीप दीक्षित ने केजरीवाल पर किया हमला, 2009 के चुनाव प्रचार का सुनाया चौकाने वाला किस्सा! 'कांटे वाले बाबा' चर्चा में; कांटों पर ही लेटते, कांटे ही ओढ़ते, फिर डमरू बजाते, महाकुंभ में अलग ही आकर्षण का केंद्र बने, आप देखिए केंद्र के सरकारी कर्मचारियों लिए बड़ी खुशखबरी; 8वें केंद्रीय वेतन आयोग को मंजूरी दी गई, जानिए केंद्रीय मंत्री अश्वनी वैष्णव ने क्या बताया? हरियाणा BJP अध्यक्ष के खिलाफ रेप का मामला; महिला गवाह के बाद अब अमित बिंदल का बड़ा बयान, अपना नाम आने पर कही ये बात महाकुंभ की खूबसूरती के आगे पेरिस भी फीका! मन को लुभा रहीं ये तस्वीरें, रात की ये अलौकिक छटा बस देखते ही रह जाएंगे आप, देखिए

अनुराग ठाकुर ने गगरेट विधानसभा क्षेत्र के गांव थपलां में स्थित महावतार बाबा जी की कामधेनु गौशाला में आयोजित कार्यक्रम में लिया हिस्सा, शूटिंग रेंज का भी लिया जायजा

Anurag Thakur took part in the program held at Mahavatar Baba Ji's Kamdhenu Gaushala in village Thaplan of Gagret Assembly constituency. He also took stock of the shooting range

Anurag Thakur took part in the program held at Mahavatar Baba Ji's Kamdhenu Gaushala in village Thap

कांगड़ा/ऊना:केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर मंगलवार को कांगड़ा पहुंचे। एयरपोर्ट पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। अनुराग ठाकुर ऊना के एक दिन के दौरे पर हैं। उन्होंने गगरेट विधानसभा क्षेत्र के गांव थपलां में स्थित महावतार बाबा जी की कामधेनु गौशाला में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लिया। उन्होंने स्वामी अमर ज्योति द्वारा चलाये जा रहे समाजसेवा के कार्यों का निरीक्षण भी किया।

इस दौरान हरियाणा से राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा और मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना भी विशेष रूप से शामिल रहे। उन्होंने खिलाड़ियों के लिए तैयार की जा रही शूटिंग रेंज का भी जायजा लिया। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि जिन संतों के मन में राष्ट्रभक्ति की भावना बसी हो और युवाओं को राष्ट्र निर्माण के मुख्यधारा में जोड़ने के साथ-साथ उनके भविष्य को सुधारने का काम कर रहे हो ऐसे संतो के होने से ही धरती पावन हो जाती है।

उन्होंने कहा कि अमर ज्योति महाराज न केवल समूचे क्षेत्र में धर्म संरक्षण एवं राष्ट्र निर्माण की अलख जगा रहे हैं अपितु युवाओं को शूटिंग रेंज प्रदान करते हुए खेलों के साथ-साथ सैन्य सेवाओं के लिए भी उनकी तैयारी में अहम भूमिका निभा रहे हैं।

अनुराग ने एक सवाल के जवाब में कहा कि जम्मू कश्मीर को 75 वर्षों के बाद उसका हक मिला है। धारा 370 ओर 35A का हटना अपने आप में बहुत कुछ कहता है कि जम्मू कश्मीर में शांति, विकास, भाईचारा पहले से बढ़ा है और यही नहीं पर्यटकों की संख्या भी कई गुना अधिक बढ़ी है1 उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर में आंकड़े बताते हैं कि जम्मू कश्मीर में अब पथराव की घटनाएं बंद है। आंतकवादियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई हो रही है और पर्यटक निवेशक जम्मू कश्मीर का रुख कर रहे हैं।