नतीजे उम्मीद से विपरीत, हार पर करेंगे मंथन, कर्नाटक चुनाव के परिणाम पर बोले अनुराग ठाकुर-
- By Arun --
- Saturday, 13 May, 2023
Anurag Thakur said on the result of Karnataka election - the result is opposite to the expectation,
शिमला:कर्नाटक में कांग्रेस की बंपर जीत हुई। भारतीय जनता पार्टी को पीछे छोड़ते हुए कांग्रेस ने देश के चौथे राज्य की सत्ता पर अपना कब्जा जमाया है। कर्नाटक में हाल के बाद बीजेपी खेमे में मायूसी दिखी। इस हार पर केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण और युवा कार्यक्रम व खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने प्रतिक्रिया दी।
शनिवार को बिलासपुर के बरोटा में आयोजित एक कार्यक्रम में पहुंचे अनुराग ठाकुर ने कहा कि हम हार पर मंथन करेंगे। इस दौरान उन्होंने कर्नाटक विधानसभा चुनावों के नतीजों पर कहा कि ये नतीजे उम्मीदों से विपरीत हैं। इस राज्य में भाजपा की डबल इंजन की सरकार ने रिकार्ड विकास कार्यों को करवाया था।
हार पर मंथन करेगी पार्टी
अनुराग ठाकुर ने कहा कि पार्टी इस पर मंथन करेगी और हार को जानने का पूरा प्रयास करेगी। उन्होंने कहा कि वह अपनी हार स्वीकार करते हैं और जनता का निर्णय ही अंतिम निर्णय है। जनता ने अपना निर्णय सुना दिया है और बीजेपी उस निर्णय का सम्मान करती है।
हमीरपुर रवाना हुए अनुराग ठाकुर
इस दौरान उनके साथ बिलासपुर जिला से पूर्व में मंत्री रहे राजेंद्र गर्ग व अन्य नेता भी मौजूद रहे। अनुराग ठाकुर ने घुमारवीं विकास खंड के खरोटा में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लिया और उसके उपरांत अपने गृह जिला हमीरपुर के लिए रवाना हुए।
महिलाओं को आर्थिक रूप से मजबूत बनाना हमारी पहल
खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने शनिवार को प्रयास एनजीओ द्वारा आयोजित कार्यक्रम में डंगार, देलग व दधोल क्षेत्र की 210 महिलाओं को ब्यूटी एंड वैलनेस ट्रेनिंग सर्टिफिकेट और ब्यूटी किट वितरित किए। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने बताया कि एनजीओ के माध्यम से हमीरपुर संसदीय क्षेत्र में 4000 महिलाओं को ब्यूटी एंड वैलनेस निशुल्क ट्रेनिंग कोर्स करवाए जा रहे हैं, जिसमें बिलासपुर जिला कि 500 से अधिक महिलाएं शामिल हैं। इसके तहत शनिवार को आज ट्रेनिंग को सफलतापूर्वक पूरा करने वाली महिलाओं को सर्टिफिकेट और ब्यूटी किट वितरित किए गए।
आर्थिक रूप से स्वावलंबी बनाना ही लक्ष्य
उन्होंने कहा कि महिलाएं वह आधारशिला हैं जिसके बिना किसी भी मजबूत परिवार, समाज और देश की परिकल्पना ही नहीं की जा सकती। वर्तमान समय में रोजगार के लिए हुनर होना आवश्यक है, इसलिए उनका प्रयास है कि हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र में महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए निशुल्क कोर्स के माध्यम से ग्रामीण महिलाओं के स्किल डेवलपमेंट पर फोकस किया जा रहा है।अनुराग ठाकुर ने बताया कि उनके सांसद बनने के बाद बिलासपुर जिला का बहुत विकास हुआ है। आज बिलासपुर में फोरलेन, एम्स, रेलवे लाइन, हाइड्रो इंजीनियरिंग कॉलेज की सौगात मिली है।