अनुराग ठाकुर ने CM सुक्खू पर दागे कई सवाल कहा- कांग्रेस सरकार किसानों से 100 रुपये प्रति लीटर दूध कब खरीदेगी',
- By Arun --
- Tuesday, 13 Jun, 2023
Anurag Thakur raised many questions on CM Sukhu, said- When will the Congress government buy milk at
शिमला:केंद्रीय सूचना व प्रसारण मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा है कि जिस तरह कांग्रेस देशभर में फेल हुई है, उसी तरह उसकी गारंटियां भी हर राज्य में फेल हुई है। अनुराग ठाकुर ने आज शिमला में पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत में कहा कि प्रदेश की जनता कांग्रेस द्वारा विधानसभा चुनाव में दी गई गारंटियों को पूरा करने का इंतजार कर रही है।
उन्होंने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से पूछा कि उनकी सरकार किसानों से सौ रुपये प्रतिलीटर दूध और दो रुपये किलो गोबर कब खरीद रही है। उन्होंने ये भी पूछा कि क्या सरकार चुनावी गारंटी के मुताबिक महिलाओं को 1500 रुपये की सम्मान राशि पिछले 6 महीनों से ब्याज सहित देगी। अनुराग ठाकुर ने उम्मीद जताई कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार अब और अधिक कर्ज नहीं लेगी और अगले 5 सालों में हिमाचल को कर्ज मुक्त बनाएगी।
कर्ज की सीमा घटाने पर क्या बोले अनुराग ठाकुर
उन्होंने केंद्र सरकार द्वारा राज्य की कर्ज लेने की सीमा घटाए जाने पर कहा कि एफआरबीएम एक्ट हर राज्य पर एक सम्मान लागू होता है और हिमाचल की कर्ज लेने की सीमा भी इसी के तहत कम हुई है। अनुराग ठाकुर ने चंबा में एक युवक की हत्या को लेकर कहा कि देश में लव जिहाद के मामले बढ़े हैं जो सही नहीं है। उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था बनाए रखना राज्य सरकारों की जिम्मेदारी है।
देश में रोजगार के अवसर बढ़े हैं'
एक सवाल के जवाब में अनुराग ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में रोजगार के अवसर बढ़े हैं। उन्होंने कहा कि देश में विदेशी पूंजी निवेश और निर्यात रिकार्ड स्तर पर पहुंच गया है। उन्होंने कहा कि देश में महंगाई अब तक के सबसे निचले स्तर पर है जो दर्शाता है कि सरकार के कदम सही दिशा में उठ रहे हैं।
इस केंद्रीय सूचना व प्रसारण मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने शिमला में आयोजित रोजगार मेले में 130 से अधिक युवाओं को नियुक्ति पत्र प्रदान किए। हिमाचल में विभिन्न केंद्रीय संस्थानों में आज कुल 209 लोगों को रोजगार मिला। अनुराग ठाकुर ने इस मौके पर युवाओं से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पंच प्रण को अपनाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि युवा अपनी इच्छा के अनुरूप कोई भी ऐसा क्षेत्र चुन सकते हैं जिससे वे समाज में बदलाव ला सकते हैं।