केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर बोले- अगर सरकार जमीन दे तो हिमाचल में जल्द बनेगा नेशनल सेंटर ऑफ एक्सीलेंस
- By Arun --
- Tuesday, 13 Jun, 2023
Anurag Singh Thakur said - If the government gives land, the National Center of Excellence will soon
केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने हिमाचल प्रदेश में खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहन देने के लिए नेशनल सेंटर ऑफ एक्सीलेंस बनाने का आश्वासन दिया है। मंगलवार को चायल में सिद्ध बाबा मेले में समापन समारोह की अध्यक्षता करते हुए उन्होंने कहा कि हिमाचल सरकार यदि हमें जमीन देती है तो 2 सालों के भीतर ही खेल का मैदान तैयार कर देंगे।
अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा कि अब तक जितनी भी सरकारें हिमाचल में हुई हैं, वे खेल मैदान के लिए जमीन उपलब्ध नहीं करा पाई। उन्होंने कहा कि हिमाचल के विकास में कोई भी कमी नहीं रखी जाएगी जो कुछ भी केंद्र सरकार से हिमाचल प्रदेश में करने के लिए होगा, उसे प्रदेश सरकार के साथ सामंजस्य बिठाते हुए पूरा किया जाएगा।
अनुराग ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में मेलों का आयोजन जरूरी है, क्योंकि यह अपने पौराणिक परंपराओं को संजोए हुए हैं। ऐसे में इन मेलों का होना जरूरी है और मेले में सभी लोग पारंपरिक वेशभूषा पहन कर आए यह भी जरूरी है ताकि संस्कृति को बचाने के लिए सभी लोग भागीदार बन सकें।