आम आदमी पार्टी के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट अनुराग ढांडा ने क्लर्कों के धरने को दिया समर्थन
BREAKING

आम आदमी पार्टी के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट अनुराग ढांडा ने क्लर्कों के धरने को दिया समर्थन

Aam Aadmi Party

Aam Aadmi Party

आम आदमी पार्टी क्लर्कों की 35400 वेतन दर की मांग के साथ: अनुराग ढांडा

क्लर्कों की पे ग्रेड की मांग जायज, मांगों को पूरा करें सीएम खट्टर : अनुराग ढांडा

खट्टर सरकार कर्मचारियों से बात तक करने को तैयार नहीं : अनुराग ढांडा

तीन दिन से कहीं भी पोर्टल नहीं चल रहे, सरकार के काम पड़े ठप : अनुराग ढांडा

रोहतक/चंडीगढ़, 7 जुलाई: Aam Aadmi Party: आम आदमी पार्टी की सीनियर वाइस प्रेसिडेंट अनुराग ढांडा ने शुक्रवार को वेतनमान बढ़ाने की मांग को लेकर लघु सचिवालय के सामने अनिश्चितकालीन हड़ताल और धरने पर बैठे हरियाणा क्लेरिकल स्टाफ को समर्थन दिया। उन्होंने कहा कि 35400 पे स्केल की मांग के साथ आम आदमी पार्टी साथ है। तीन दिन से क्लेरिकल कर्मचारी हर जिले में अपनी मांगों को लेकर संघर्षरत्त हैं। तीन दिन से कहीं भी पोर्टल नहीं चल रहे, सरकार के काम ठप पड़े है, लेकिन हरियाणा सरकार इनसे बात तक करने को तैयार नहीं हैं। आम आदमी पार्टी इस लड़ाई में कर्मचारियों के साथ खड़ी है।

इससे पूर्व उन्होंने कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि संघर्ष का एक ही रास्ता होता है आर या पार। आपका ये संघर्ष कामयाब होगा नहीं तो आप लोग भी फाइलों में गुम हो जाओगे। आपको धमकियां भी मिलेंगी और आप लोगों पर कार्यवाई भी होगी, लेकिन अब इस लड़ाई को पूरा लड़ना होगा। 

उन्होंने कहा कि सरकारी नौकरी में पहले एक साथ कई वर्ग थे। इनमें जेबीटी और डिप्टी रेंजर भी शामिल हैं। इनका सभी का एक ही स्केल होता है फिर हर पेय स्केल के बाद बाकियों की तनख्वाह बढ़ती रही और इनको वहीं पर रखा। उन्होंने कहा कि कोई भी सरकारी कार्यालय बिना क्लर्क के नहीं चलता। खट्टर सरकार द्वारा इनकी अनदेखी की जा रही है। 

उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार में कार्यरत सभी क्लर्कों की 35,400 पे ग्रेड की मांग तर्कपूर्ण व जायज है। उन्होंने सीएम खट्टर को  इनकी मांगों को तुरंत मंजूर करने की मांग की। उन्होंने कहा कि खट्टर सरकार कर्मचारियों का दमन करने में लगी है। क्लर्कों  के ही सहारे पूरे प्रदेश की सरकारी व्यवस्था की जिम्मेदारी है। अगर, जल्द से जल्द मांगें नहीं मांगी गई तो आम आदमी पार्टी क्लर्कों के साथ उनको हकों की लड़ाई लड़ने का काम करेगी।

यह पढ़ें:

पूरे प्रदेश में बिजली आंदोलन शुरू करेगी आम आदमी पार्टी: डॉ. सुशील गुप्ता

हरियाणा में सरपंच का मर्डर; जींद में दिनदहाड़े चलीं ताबड़तोड़ गोलियां, पुलिस के हाथ-पांव फूले, इलाके में दहशत

दर्दनाक मौत: पंचकूला में एक ही नाम के दो बच्चों की नाले में डूबने से मौत