हरियाणा "आप" के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनुराग ढांडा के नेतृत्व में झज्जर जिले के सरपंचों ने दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत से की मुलाकात
BREAKING

हरियाणा "आप" के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनुराग ढांडा के नेतृत्व में झज्जर जिले के सरपंचों ने दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत से की मुलाकात

Aam Aadmi Party

Aam Aadmi Party

कई खाप प्रधान व सामाजिक संगठन भी प्रतिनिधिमंडल में रहे मौजूद

प्रतिनिधिमंडल ने दिल्ली सरकार से ई-बस सेवा को झज्जर बस स्टेंड तक चलाने की मांग की : अनुराग ढांडा

परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने दिया झज्जर बस स्टैंड तक डीटीसी बस सेवा विस्तार का आश्वासन: अनुराग ढांडा

दिल्ली सरकार की बसें चलने से झज्जर सीधे मेट्रो नेटवर्क से जुड़ जाएगा : अनुराग ढांडा

मांग पूरी हुई तो हरियाणा की महिलाओं को भी मिल सकेगा झज्जर से दिल्ली तक का फ्री बस सफ़र - अनुराग ढांडा

चंडीगढ़, 26 सितम्बर 2023: Aam Aadmi Party: झज्जर जिले के कई गांवों के सरपंचों और खाप प्रधानों ने आम आदमी पार्टी सीनियर स्टेट वाइस प्रेसिडेंट अनुराग ढांडा के नेतृत्व में दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत से मुलाकात की। सोमवार को दिल्ली सचिवालय स्थित उनके कार्यालय में दिल्ली की अत्याधुनिक ई-बस सेवाओं का विस्तार झज्जर बस स्टैंड तक करने का अनुरोध किया। बैठक के दौरान, ग्राम सरपंचों ने कहा कि झज्जर जिले के निवासी भी केजरीवाल सरकार द्वारा चलाई जा रही पर्यावरण-अनुकूल और विश्वस्तरीय ई-बस सेवाओं से लाभान्वित होना चाहते हैं। इसलिए जल्द से जल्द बस सेवा शुरू की जाए।

अनुराग ढांडा ने बताया कि परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने झज्जर जिले से प्रतिनिधिमंडल के साथ मुलाकात की। इसमें सुनील गुलिया-खाप प्रधान 84, दरियापुर के पवन-सरपंच, जहांगीरपुर के सुखदेव-सरपंच, खीरी के रामवीर-सरपंच, माजरी के धर्मवीर-सरपंच सहित कई सरपंच और प्रधान शामिल रहे। उन्होंने दिल्ली की विश्वस्तरीय आधुनिक सुविधाओं से लैस ई-बसों की सेवाओं का विस्तार झज्जर बस स्टैंड तक करने का अनुरोध किया। परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने भी आश्वासन दिया कि मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल के कुशल नेतृत्व में दिल्ली सरकार उनकी माँगों पर विचार करेगी।

अनुराग ढांडा ने कहा कि झज्जर बस स्टैंड तक दिल्ली परिवहन निगम की बस सेवा शुरू होने पर जिले के गांव भी सीधे मेट्रो नेटवर्क से जुड़ जाएंगे, झज्जर शहर से हर रोज हजारों लोग नौकरी, कारोबार और अन्य कामों के लिए दिल्ली का सफर करते हैं। साथ ही झज्जर और आसपास के जिलों के हजारों लोग भी अच्छे और विश्वस्तरीय इलाज के लिए दिल्ली के सरकार के अस्पतालों का रूख करते हैं। खट्टर सरकार की तरफ से दिल्ली तक अच्छी परिवहन व्यवस्था न होने के कारण उन पर काफी आर्थिक भार भी पड़ता है। लेकिन अब दिल्ली से झज्जर शहर के बस स्टैंड तक बस सेवा शुरू होने पर हजारों लोगों का पैसा और समय भी बचेगा। वहीं झज्जर की हजारों महिलाएं भी फ्री सफर कर सकती है। इससे उनका आर्थिक बोझ भी कम होगा और आरामदायक और सुरक्षित सफर के कारण महिलाएं भी अपने काम काज पर फोकस कर सकेंगी।

उन्होंने बताया कि इससे पहले इस साल की शुरुआत में जनवरी में, दिल्ली सरकार ने दिल्ली नजफगढ़ टर्मिनल से एम्स-झज्जर (बाडसा गांव) के बीच दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) की बस सेवाओं का विस्तार पहले ही किया जा चुका है। यह सेवाएँ दिल्ली और हरियाणा के बीच प्रतिदिन यात्रा करने वाले रोगियों और एम्स कर्मचारियों सहित हजारों यात्रियों के लिए फायदेमंद साबित हुई हैं। डीटीसी बसें वर्तमान में दौराला सीमा के माध्यम से नजफगढ़ टर्मिनल और एम्स झज्जर के बीच चलती हैं।

इस मौके पर आम आदमी पार्टी के प्रदेश सह सचिव जगवीर हुड्डा, प्रदेश सह सचिव ट्रेड विंग रणबीर गुलिया, कृष्ण सरपंच, सुरेंद्र सरपंच, संदीप सरपंच भी मुख्य तौर पर मौजूद रहे।

यह पढ़ें:

 

Haryana : गरीबों के लिये जितनी अधिक योजनाएं, समाज उतना ही सुखी, मनोहर लाल ने करनाल में जनसंवाद कार्यक्रम में सुनीं लोगों की समस्याएं

हरियाणा के मंत्री देवेंद्र बबली के साथ हादसा; राजस्थान से लौट रहे थे, अचानक कार का टायर फटा, बाल-बाल बचे

हरियाणा CM बुलेट दौड़ाकर करनाल एयरपोर्ट पहुंचे; VIDEO देखा आपने? आज अमृतसर दौरे पर हैं मनोहर लाल