Cannes 2025 में होगा अनुपर खेर की फिल्म ‘Tanvi The Great’ का वर्ल्ड प्रीमियर, एक्टर ने पोस्ट शेयर कर दी जानकारी
BREAKING
केंद्रीय गृह मंत्री का देश के सभी मुख्यमंत्रियों को फोन; अमित शाह ने कहा- पाकिस्तान के लोगों को तुरंत वापस भेजने की कार्रवाई की जाए राहुल गांधी को सुप्रीम कोर्ट की फटकार; कहा- हम स्वतंत्रता सेनानियों पर कुछ भी बोलने की इजाजत नहीं देंगे, अगली बार हम खुद संज्ञान लेंगे भारतीय सेना ने लश्कर-ए-तैयबा के टॉप कमांडर को मार गिराया; कश्मीर के बांदीपोरा में ताबड़तोड़ मुठभेड़, दो जवान भी घायल, ऑपरेशन जारी रणजीत सिंह भानीखेड़ा रतिया हेल्पिंग हैंड्स वेलफेयर ट्रस्ट के लगातार तीसरी बार अध्यक्ष चुने गए पाकिस्तान ने की भारतीय सीमा पर गोलीबारी; LoC पर कई जगहों पर फायरिंग, Indian Army ने दिया मुंह तोड़ जवाब

Cannes 2025 में होगा अनुपर खेर की फिल्म ‘Tanvi The Great’ का वर्ल्ड प्रीमियर, एक्टर ने पोस्ट शेयर कर दी जानकारी

Tanvi The Great in Cannes 2025

Tanvi The Great in Cannes 2025

हैदराबाद: Tanvi The Great in Cannes 2025: बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर अपनी आगामी फिल्म 'तन्वी द ग्रेट' की रिलीज को लेकर काफी एक्साइटेड हैं. आज, 14 अप्रैल को एक्टर ने अपनी निर्देशित फिल्म की प्रीमियर को लेकर अपडेट साझा किया है. इसके लिए उन्होंने सोशल मीडिया एक पोस्ट डाला है, जिसे देख फैंस खुश हो गए हैं.

अनुपम खेर के निर्देशन में बनी फिल्म 'तन्वी द ग्रेट' का वर्ल्ड प्रीमियर कान्स फिल्म फेस्टिवल के मार्चे डू फिल्म में होगा. अनुपम खेर कलाकारों और क्रू सदस्यों के साथ स्क्रीनिंग का परिचय देंगे, जिसमें कई हस्तियों के उपस्थित रहने की उम्मीद है. इस बड़ी खुशी को उन्होंने अपने फैंस संग साझा किया है. अनुपम खेर ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर कान्स फिल्म फेस्टिवल का पोस्टर साझा किया है, जिसमें उन्होंने बताया कि उनकी निर्देशित 'तन्वी द ग्रेट' का वर्ल्ड प्रीमियर कान्स में होगा.

इस गुड न्यूज को साझा करते हुए 'द कश्मीर फाइल्स' एक्टर ने कैप्शन में लिखा है, 'वर्ल्ड प्रीमियर! ग्लोबल एक्टर अनुपम खेर की निर्देशित फिल्म तन्वी द ग्रेट वर्ल्ड स्टेज पर साइन के लिए तैयार है. मार्चे डु फिल्म में इसकी डेब्यू स्क्रीनिंग, यह एक पल से कहीं ज्यादा है, यह एक वैश्विक यात्रा की शुरुआत है. देखते रहिए क्योंकि अनुपम खेर स्टूडियो 'तन्वी द ग्रेट' को दुनिया भर में ले जा रहा है, कान्स, लंदन, न्यूयॉर्क, लॉस एंजिल्स में स्क्रीनिंग के साथ. हम अभी शुरुआत कर रहे हैं.'

कान्स प्रीमियर लंदन, न्यूयॉर्क और लॉस एंजिल्स सहित प्रमुख शहरों में स्क्रीनिंग के विश्व दौरे की शुरुआत करेगा, जो फिल्म को बड़े दर्शकों तक ले जाएगा. स्क्रीनिंग में कलाकार और क्रू शामिल होंगे और अनुपम खुद उनका परिचय देंगे, साथ ही कई ए-लिस्टर्स के भी शामिल होने की उम्मीद है. बता दें, 'तन्वी द ग्रेट' अनुपम की दूसरी निर्देशित फिल्म है. इससे पहले 2002 में अनिल कपूर, फरदीन खान और अभिषेक बच्चन की फिल्म 'ओम जय जगदीश' रिलीज हुई थी.

11 अप्रैल को यह अनाउंसमेंट किया गया कि नेशनल फिल्म डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन (एनएफडीसी) 'तन्वी द ग्रेट' के को-प्रोड्यूसर के रूप में शामिल हो गया है. इस कोलैबोरेशन के बारे में बात करते हुए, दिग्गज एक्टर ने कहा, ''तन्वी द ग्रेट' सिनेमा की बेहतरीन प्रतिभाओं के साथ प्यार से बनाई गई एक फिल्म है. एनएफडीसी के को-प्रोड्यूसर होने से इस पावरफुल स्टोरी को दुनिया भर के दर्शकों तक पहुंचाने में हमारी यात्रा मजबूत होगी.' मालूम हो, एनएफडीसी ने पहले भी 'जाने भी दो यारों', 'मिर्च मसाला', 'द मेकिंग ऑफ महात्मा', 'सलाम बॉम्बे' और 'किस्सा' जैसी फिल्मों को प्रोड्यूस कर चुका है.