Shiv Nadar University Murder: वारदात से पहले अनुज का आखिरी वीडियो आया सामने, 23 मिनट में... बताई वो हर बात
प्यार-धोखा फिर झगड़ा और कत्ल
ग्रेटर नोएडा: शिव नाडर विश्वविद्यालय (Shiv Nadar University Murder) में बीते रोज छात्रा की गोली मारकर हत्या करने के बाद स्वयं गोली मारकर खुदकुशी करने वाले छात्र अनुज का वीडियो सामने आया है। इसमें छात्र अपना दर्द बयां कर रहा है। वह छात्रा पर कई तरह के आरोप लगा रहा है। हालांकि, अभी यह स्पष्ट नहीं है कि छात्र ने यह वीडियो छात्रा को गोली मारने के बाद बनाया था अथवा पहले।
23 मिनट का यह वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो रहा है। वीडियो में अनुज यह भी बता रहा है कि उसे कैंसर है। वीडियो के अंत में उसने स्वयं के साथ ही छात्रा स्नेहा चौरसिया के माता-पिता से भी माफी मांगी है। पुलिस का कहना है कि वीडियो में कही गई बातें सही हैं या नहीं, यह सच्चाई जांच के बाद ही पता चल सकेगी। यह भी पता किया जा रहा है कि अनुज द्वारा बनाया गया वीडियो घटना के पहले का है या बाद का।
वीडियो में अनुज अपना दर्द बयां करते हुए कह रहा है कि वह अपने माता-पिता का बहुत अच्छा लड़का है। पढ़ने में शुरू से अच्छा रहा। एथलेटिक्स में राष्ट्रीय स्तर का खिलाड़ी रहा। शादी के बाद बहन को जलाकर मार दिया गया। मेरी चाची अपने दो बच्चों को लेकर चली गई। इस कारण हार्ट अटैक से चाचा की मौत हो गई। दुख सहने के बाद मैं टूट गया था।
शिव नाडर विश्वविद्यालय (Shiv Nadar University Murder) में प्रवेश लेने के बाद स्नेहा से मेरी दोस्ती हुई, उससे मुझे बहुत सहारा मिला। इससे मेरा जीवन बदल गया। अनुज कह रहा है कि शुरू में सब कुछ अच्छा रहा। बाद में स्नेहा मुझसे दूरी बनाने लगी। उसने अपने कई दोस्त बना लिए। मेरे बारे में उसने दोस्तों को गलत जानकारी दी। मुझे प्यार में धोखा मिला। इस कारण एक बार मैं फिर से टूट गया। धोखा मिलने के कारण मैं किसी पर भरोसा नहीं कर पा रहा हूं।
वीडियो में रुंधे गले से अनुज कह रहा है कि धोखा देने वाले को मैं सजा दूंगा। वीडियो में उसने चौकाने वाली बात बताई है। बताया कि उसे ब्रेन कैंसर है। कैंसर अंतिम स्टेज में है। कैंसर के बारे में मैंने परिवार के लोगों को नहीं बताया। क्योंकि वह परेशान हो जाएंगे। पता चला है कि सर्जरी कराने के बाद मेरे बचने की उम्मीद महज दस प्रतिशत है। अंत में कहा कि मैं अच्छा बेटा नहीं बन पाया, मुझे माफ करना। स्नेहा के माता-पिता से भी वह माफी मांगता है।
पोस्टमार्टम के बाद स्वजन को सौंपा शव (Dead body handed over to relatives after postmortem)
अनुज व स्नेहा के शव का पोस्टमार्टम शुक्रवार को हुआ। दोनों के शव स्वजन को सौंप दिए गए। पुलिस ने बताया कि दोनों पक्ष की ओर से कोई शिकायत नहीं दी गई है। छात्र व छात्रा के हास्टल की जांच कर घटना के बारे में और जानकारी जुटाई जाएगी। जांच के दौरान पता चला है कि अनुज ने अवैध पिस्टल से घटना को अंजाम दिया था। अनुज ने पिस्टल कहां से ली अभी यह पता नहीं चल पाया है।
यह पढ़ें: