उकलाना महिला सम्मेलन में पहुंची अनु कादयान
उकलाना महिला सम्मेलन में पहुंची अनु कादयान
सैंकड़ों के संख्या में महिलाएं आम आदमी पार्टी में शामिल
बीजेपी सरकार ने महंगाई से बिगड़ा रसोई का बजट : अनु कादयान
उकलाना, 8 जुलाई
आम आदमी पार्टी की महिला विंग की कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष अनु कादयान शुक्रवार को उकलाना पहुंची। उकलाना के गांव सौथा में आयोजित महिला सम्मेलन में बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। उनकी मौजूदगी में गांव बाड़ा और खेड़ी चौपटा में सैकड़ों की संख्या में महिलाओं और पुरुषों ने आम आदमी पार्टी ज्वाइन की।
अनु कादयान ने कहा कि बीजेपी सरकार में महंगाई ने आम आदमी की कमर तोड़ के रख दी है। आज एक आम इंसान के लिए एक समय के खाने का खर्च भी पहुंच से बाहर हो गया है। वही बेरोजगारी ने युवाओं हताश और मायूस कर दिया है। उन्होंने कहा कि अग्निपथ जैसी योजनाएं ला कर भाजपा सरकार युवाओं के साथ मजाक कर रही है।
वहीं दूसरी तरफ से महिलाओं के प्रति बढ़ते अपराध होने घर से निकलना मुश्किल कर दिया है। उन्होंने कहा कि आज के समय में लूट-खसौट और छीना झपटी की वारदातें बहुत ज्यादा बढ़ रही हैं। ऐसा कोई शहर नहीं है, जहां पर महिलाओं से गहने लूटने की वारदात नहीं होती हों। मुख्यमंत्री खट्टर आंखें मूंदकर सरकार चला रहे हैं। उन्होंने कहा कि आने वाला समय आम आदमी पार्टी का है। प्रदेश की जनता आने वाले चुनाव में भाजपा जजपा सरकार को सबक सिखाने का काम करेगी।