Anti-rabies vaccine out of stock from 25 December in CHC Dhakoli

सेहत क्रांति के बड़े-बड़े दावे करने वाली आम आदमी पार्टी की सरकार के दावों की खुली पोल, सीएचसी ढकोली में 25 दिसंबर से एंटी राबिक वैक्सीन आउट ऑफ़ स्टॉक

Anti-rabies vaccine out of stock from 25 December in CHC Dhakoli

Anti-rabies vaccine out of stock from 25 December in CHC Dhakoli

Anti-rabies vaccine out of stock from 25 December in CHC Dhakoli- जीरकपुर (राजेश गर्ग)। सेहत तथा शिक्षा क्रांति के बड़े-बड़े दावे करने वाली पंजाब की आम आदमी पार्टी की सरकार की पोल उसे समय खुल गई जब ढकोली में एक ऐसे टीके की कमी आ गई जिसका प्रयोग यहां पर प्रतिदिन होता है। जिक्र योग है कि शहर में आवारा कुत्तों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है और कुत्ते के काटने के मामले भी दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं। जानकारी के अनुसार सी एच सी ढकोली में प्रतिदिन 4 से 5 कुत्ते के काटने के नए मामले आते हैं जिसके चलते कुत्ते के काटने पर लगने वाले टीकों की यहां पर भारी मांग है और ऐसे टीके की कमी आने से लोगों को भारी परेशानी से जूझना पड़ता है तथा बाहर से महंगे टीके खरीद कर लगवाने पड़ते हैं। सी एच सी  ढकोली में कुत्ते के काटने के बाद पहुंचे एक मरीज का कहना है कि यहां पर टीके न होने के चलते हमें पंचकूला में जाने के लिए कहा गया है। जिसके चलते लोगों को या तो बाजार से खरीद कर टीका लगवाना पड़ता है अथवा पंचकूला के क्षेत्र के सरकारी अस्पताल में जाकर अपना इलाज करवाना पड़ता है। 

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यह एंटी रेबीज वैक्सीन पूरे मोहाली जिले में ही 25 दिसंबर से खत्म है जिसके कारण पूरे मोहाली जिले के मरीजों को परेशानी से गुजरना पड़ रहा है और प्राइवेट अस्पतालों से महंगे टीके लगवाने पड़ रहे हैं। लोगों का कहना है कि एक तरफ तो पंजाब की आम आदमी पार्टी की सरकार के नेताओं द्वारा कहा जा रहा है कि हम प्राथमिकता के आधार पर पंजाब में सेहत तथा शिक्षा को बढ़ावा देंगे लेकिन सरकार द्वारा एंटी रेबिक वैक्सीन की सप्लाई ही पूरी नहीं दी जा रही तो और क्या करेगी ?

एक तरफ शहर में डॉग बाइट के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं और दूसरी तरफ कावा संस्था को एनओसी न मिलने के कारण डॉग पॉन्ड पिछले काफी समय से बंद पड़ा है। तीसरा इस वैक्सीन को आउट ऑफ़ स्टॉक होना लोगों के लिए सरदर्दी बना हुआ है।

यह सही है कि जिले में कुत्ते के काटने पर लगने वाले इंजेक्शन की कमी चल रही थी लेकिन आज हमने बठिंडा से 2000 इंजेक्शन मंगवा लिए हैं और सभी अस्पतालों के सीनियर मेडिकल अफसरों को बता दिया है वह अपनी अपनी डिमांड भेज कर हमसे इंजेक्शन मंगवा सकते हैं। 

-डा. संगीता जैन, सिविल सर्जन मोहाली।