हथीन विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी मोहम्मद इजराइल की रैली में राष्ट्रविरोधी नारे: नामांकन रैली के दौरान लगे पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे
- By Vinod --
- Saturday, 14 Sep, 2024
Anti-national slogans raised in the rally of Congress candidate Mohammad Israel of Hathin assembly c
Anti-national slogans raised in the rally of Congress candidate Mohammad Israel of Hathin assembly constituency- चंडीगढ़ (साजन शर्मा)I हथीन विधानसभा चुनाव के चुनावी मैदान में उतरे कांग्रेस प्रत्याशी जब नामांकन करने के लिये शुक्रवार को गए तो उस दौरान कुछ गांवों से जब उनका काफिला गुजरा तो पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाये गये। इसको लेकर भाजपा समेत कई राष्ट्रवादी संगठनों ने कांग्रेस पार्टी और मुस्लिम जमात पर सवाल खड़े किये हैं। कहा जा रहा है कि कांग्रेस की रैलियों के दौरान ही क्यों ऐसा नजारा देखने को मिलता है? क्या कांग्रेस राष्ट्र विरोधी ताकतों को रोकने में नाकाम है या उन्हें प्रश्रय देती है? चीफ इलेक्शन कमिश्नर ऑफ इंडिया, चीफ इलेक्शन अफसर, हरियाणा और डिस्ट्रिक्ट इलेक्शन अफसर, पलवल और रिटर्निंग अफसर हथीन को इस बाबत शिकायत दी गई है।
शिकायत में कहा गया है कि कांग्रेस प्रत्याशी मोहम्मद इजराइल के चुनाव लडऩे पर प्रतिबंध लगाया जाए क्योंकि उनके नोमिनेशन के दौरान राष्ट्र विरोधी नारे लगाये गये। शिकायत में कहा गया कि इस शिकायत पर तुरंत एक्शन लेते हुए जांच कराई जाए कि हथीन विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी की नामांकन रैली के दौरान पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने वाले कौन लोग थे? भाजपा के ऑफिस सेक्रेट्री गुलशन भाटिया की ओर से दी गई शिकायत में एक वीडियो क्लिप भी संलग्न की गई है जिसमें कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थक राष्ट्र विरोधी नारे लगा रहे हैं और हरियाणा की जनता को मिसलीड कर रहे हैं। शिकायत में कहा गया है कि ऐसे नारे देश की एकता और अखंडता के लिये नुकसानदायक हैं।
यह विभिन्न समुदायों में शांति और सौहर्दता को प्रभावित करते हैं। यह देश की सुरक्षा को सीधे सीधे चुनौती देने जैसा काम है। पब्लिक में इससे एक पैनिक क्रियेट होता है। चुनाव जीतने के लिये यह कैलकुलेशन कर अपनाया जाने वाला हथकंडा है। गुलशन भाटिया ने शिकायत में कहा कि कांग्रेस प्रत्याशी मोहम्मद इजराइल को इन तथ्यों के आधार पर चुनाव लडऩे से प्रतिबंधित किया जाए।
हथीन हरियाणा के विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में से एक है। हथीन एक जनरल सीट है। भाजपा व कांग्रेस इस निर्वाचन क्षेत्र में मुख्य दल हैं। 2019 के विधानसभा में भाजपा के प्रवीन डागर
ने 2,887 वोटों के अंतर से इस सीट पर जीत हासिल की थी। उन्हें 29.19 फीसदी वोट शेयर के साथ 46,744 वोट मिले थे। उन्होंने कांग्रेस के मोहम्मद इजराइल को हराया था, जिन्हें 43,857 वोट (27.38 फीसदी) मिले थे। 2014 के विधानसभा चुनाव में केहर सिंह ने इस सीट से जीत हासिल की थी। 2014 के विधानसभा चुनाव में केहर सिंह को 29.53 फीसदी वोट शेयर के साथ 44,703 वोट मिले थे। भाजपा उम्मीदवार हर्ष कुमार को 38,331 वोट (25.32 फीसदी) मिले। केहर सिंह ने हर्ष कुमार को 6,372 वोटों के अंतर से हराया था।