एंटी करप्शन ब्यूरो ने पुलिस चौकी इंचार्ज को रिश्वत लेते काबू किया
Anti Corruption Bureau
अर्थ प्रकाश/नीरज सिंगला
जींद, 28 मार्च। Anti Corruption Bureau: एंटी करप्शन ब्यूरो ने जींद में एक बड़ी कार्रवाई करते हुए लुदाना पुलिस चौकी के इंचार्ज दिनेश कुमार को 35000 रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। एंटी करप्शन ब्यूरो ने दिनेश कुमार के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के अंतर्गत मामला दर्ज कर लिया है।
आरोप है कि लुदाना पुलिस चौकी के इंचार्ज दिनेश कुमार शराब ठेकेदारों से मंथली वसूल करते थे। शराब ठेकेदार पुलिस की इस मंथली उग्राही से काफी परेशान थे। सुमित कुमार नामक शराब ठेकेदार ने इस मामले की शिकायत एंटी करप्शन ब्यूरो को की और एंटी करप्शन ब्यूरो ने रीडिंग पार्टी तैयार कर सुमित कुमार को 500-500 के नोट पाउडर लगाकर दे दिए। जैसे ही सुमित कुमार ने दिनेश कुमार को रिश्वत की यह रकम दी एंटी करप्शन ब्यूरो ने चौकी इंचार्ज को धर दबोचा। एंटी करप्शन ब्यूरो ने रिश्वत की रकम चौकी इंचार्ज के कब्जे से बरामद कर ली है। जब दिनेश कुमार के हाथ दिलवाए गए तो वह लाल हो गए। एंटी करप्शन ब्यूरो ने दिनेश कुमार के खिलाफ मामला दर्ज कार्यवाही शुरू कर दी है।
यह पढ़ें:
लोकसभा चुनाव से पहले दिल्ली आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग के बीच बढी वाहन चालकों को टोल दरों का लगेगा झटका