अंशु लॉटरी जीरकपुर ने बनाया एक और लखपति
Anshu Lottery Zirakpur made another millionaire
अर्थ प्रकाश/सुशील सहगल
जीरकपुर। Anshu Lottery Zirakpur made another millionaire: भले ही नौ दशक पहले लॉटरी की कहानी लिखी और पढ़ी गई हो, लेकिन वर्तमान समाज में इसका वजूद आज भी मौजूद है। महंगाई के इस दौर में एक-दो नहीं बल्कि लाखों लोग कोई लॉटरी लगने या फिर चमत्कार की आस में जी रहे है।
बता दें कि पंजाब सरकार की राखी बंपर लाटरी का ड्रॉ 24 अगस्त को निकाला गया जिसका दूसरा इनाम जो 10 लाख रुपयों का था उसका टिकट नंबर 957287 पंजाब के बहुचर्चित स्टाकिस्ट अंशु लाटरी एजेंसी जीरकपुर के विक्रेता राजू लाटरी मोहाली द्वारा बेचा गया था ।
अर्थ प्रकाश से बातचीत करते हुए अंशु लाटरी के मालिक विजय तनेजा ने बताया कि उनकी इस एजेंसी द्वारा बेची गई टिकटों में से हर बार कोई ना कोई लखपति इनाम ज़रूर आता है और कई बार तो करोड़ों के इनाम भी आए हैं । लोगों के सपनो को साकार करने का मौका आगामी दिवाली बंपर का टिकट है जिसका इंतज़ार पूरे पंजाब को साल भर रहता है जिसके लिए प्रदेश भर से लोग अपने मनपसंद के टिकट खरीदने के लिए उनसे संपर्क कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें: