गैंगस्टर्स के खिलाफ जारी है CM योगी का अभियान, एक और कुख्यात अपराधी की करोड़ों की संपत्ति हुई कुर्क

गैंगस्टर्स के खिलाफ जारी है CM योगी का अभियान, एक और कुख्यात अपराधी की करोड़ों की संपत्ति हुई कुर्क

CM Yogi's Campaign Against Gangsters

CM Yogi's Campaign Against Gangsters

मऊ। CM Yogi's Campaign Against Gangsters: जिला मजिस्ट्रेट के आदेश के अनुपालन में सोमवार को थाना सरायलखंसी क्षेत्र के अहिरौली हथिनी निवासी हत्या के आरोपित कमलेश उर्फ चुन्नू राय की 4.74 करोड़ की चल-अचल संपत्ति कुर्क(attachment of movable and immovable property) की गई। कुर्की की कार्रवाई जिला मजिस्ट्रेट(District Magistrate) के आदेश के अनुपालन के तहत 14 (1) गिरोहबंद एवं असामाजिक क्रियकलाप निवारण अधिनियम 1986(antisocial activities prevention act 1986) के तहत प्रशासनिक उच्चाधिकारियों की टीम ने की। क्षेत्राधिकारी धनंजय मिश्रा, एसडीएम सदर हेमंत चौधरी के नेतृत्व में की गई कार्रवाई से पूरे दिन अफरा-तफरी का माहौल रहा।

यह पढ़ें: मुठभेड़ में मारा गया एक लाख का इनामी बदमाश कपिल, दादा-पोते की हत्या में था वांटेड

छह माह पूर्व थाना सरायलखंसी क्षेत्र अंतर्गत हथिनी गांव में नाली के विवाद को लेकर हत्याकांड के मामले में आरोपी कमलेश राय की संपत्ति को जिला मजिस्ट्रेट अरुण कुमार ने 31 दिसंबर को कुर्क करने का आदेश जारी किया था। क्षेत्राधिकारी नगर धनंजय मिश्रा ने बताया कि कमलेश राय उर्फ चुन्नू राय अहिरौली हथिनी थाना सरायलखंसी निवासी है। उसके ऊपर पूर्व में हत्या का अभियोग पंजीकृत हुआ था। इसके संबंध में गैंगस्टर का भी मुकदमा पंजीकृत किया गया था। विवेचक द्वारा रिपोर्ट जिला मजिस्ट्रेट को सौंपा गया था, जिसको संज्ञान में लेते हुए जिला मजिस्ट्रेट ने 14 (1) गैंगस्टर एक्ट के तहत संपत्ति कुर्क करने का आदेश जारी किया था। जिला मजिस्ट्रेट के आदेश के अनुपालन में सोमवार को क्षेत्राधिकारी धनंजय मिश्रा, एसडीएम सदर हेमंत चौधरी के नेतृत्व में भारी संख्या में पुलिस टीम भीटी स्थित आवास पर पहुंची व 4.74 करोड़ की चल-अचल संपत्ति कुर्क की गई। क्षेत्राधिकारी धनंजय मिश्रा ने बताया कि आरोपी कमलेश राय की कुल संपत्ति में से कुछ संपत्ति हथिनी गांव में स्थित है, बाकी राजस्व ग्राम भीटी क्षेत्र में मौजूद है, जिसमें एक मकान और प्लाट है। कुर्की की कार्रवाई के दौरान उप जिला अधिकारी सदर हेमंत कुमार चौधरी समेत सदर तहसीलदार संजीव यादव, इंस्पेक्टर कोतवाली अनिल तिवारी, इंस्पेक्टर सरायलखंसी सुनील सिंह भारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर मौजूद रहे।