Meerut Wife Killed Husband: बॉयफ्रेंड संग पति का गला दबाया, फिर सांप को बना दिया 'कातिल'; पत्नी की कत्ल स्क्रिप्ट ने हिला दिया

बॉयफ्रेंड संग पति का गला दबाया, फिर सांप को बना दिया 'कातिल'; जहरीले वाइपर ने लाश को 10 बार डसा, पत्नी की कत्ल स्क्रिप्ट ने हिला दिया

Another Meerut Wife Killed Husband Russel Viper Bites 10 Times

Another Meerut Wife Killed Husband Russel Viper Bites 10 Times

Meerut Wife Killed Husband: मेरठ ड्रम कांड (Meerut Drum Incident) को आप शायद अभी तक भूले नहीं होंगे। इस कांड ने पूरे देश को दहला दिया था। खासकर पूरा पति समाज तो थर्रा ही उठा था। यहां मुस्कान नाम की पत्नी ने अपने बॉयफ्रेंड साहिल संग मिलकर अपने पति सौरभ को टुकड़ों में काट डाला था और बाद में उसके टुकड़े एक नीले ड्रम में भर दिए और ऊपर से सीमेंट का घोल डाल दिया ताकि किसी को वारदात का पता ही न चले। खैर मुस्कान की यह कातिलाना स्क्रिप्ट फ्लॉप हो गई और वह अब बॉयफ्रेंड साहिल संग जेल की हवा खा रही है।

लेकिन हैरानी की बात ये है कि, अब मेरठ में एक और पत्नी मुस्कान के रूप में सामने आई है। जिसका नाम है रविता। रविता मुस्कान से भी दो कदम आगे निकल गई। रविता ने पहले तो बॉयफ्रेंड अमरदीप संग मिलकर अपने पति अमित की बेरहमी से जान ले ली। इसके बाद खुद को और बॉयफ्रेंड को बचाने और कत्ल के एंगल को बदलने के लिए रविता ने जो स्क्रिप्ट लिखी, उस स्क्रिप्ट ने सबको हिलाकर रख दिया। पति के कत्ल की कहानी छिपाने के लिए रविता ने एक सांप को मोहरा बनाया। लेकिन सच्चाई छिपाने में वह सफल नहीं हो पाई।

Meerut Wife Killed Husband

पति का गला दबाकर सांप को बना दिया 'कातिल'

दरअसल, रविता ने ऐसा नाटक रच दिया कि दुनिया के लोगों को लगे कि पति अमित की मौत सांप के काटने से हुई है। उसने बॉयफ्रेंड अमरदीप संग मिलकर अमित की गला दबाकर हत्या की। उस समय रात का समय था और अमित चारपाई पर सो रहा था। बताया जाता है कि, मुस्कान ने रात में घर पर ही बॉयफ्रेंड अमरदीप को बुलाया और इसके बाद दोनों ने अमित पर अचानक हमला बोल दिया। रविता ने अमित का मुंह दबाया और अमरदीप ने उसके हाथों को जकड़ते हुए गला दबा दिया। जिससे अमित की मौत हो गई। इसके बाद दोनों ने बचने के लिए खतरनाक जहरीले रसल वाइपर सांप को अमित की लाश के नीचे छोड़ दिया।

यह भी पढ़ें

पत्नी ने पति को कॉफी में दिया जहर; एक्स्ट्रा अफेयर का खुलासा होने के बाद जान लेने की प्लानिंग की, 2 साल पहले ही हुई थी शादी

जहरीले वाइपर ने लाश को 10 बार डसा

वहीं वारदात के बाद रविता ने बॉयफ्रेंड को वहां से भगा दिया और खुद दूसरे कमरे में जाकर सोने चली गई। इधर चारपाई पर छोड़ा गया जहरीला सांप जब अमित की लाश के नीचे दबा तो उसने इस बीच बार-बार करीब 10 बार अमित को डसा। वहीं सुबह यह सांप अमित की कमर के पास ही बैठा मिला। यह देखकर घर वाले घबरा गए और चीख-पुकार मच गई। सब लोग इकट्ठे हो गए। सबको यही लगा कि, अमित को सांप ने डसा है, जिसके चलते उसकी मौत हो गई है। घर वालों का रो-रोकर बुरा हाल था। उस समय किसी का भी रविता पर शक नहीं गया। लेकिन अमित की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में रविता का सारा राज खुलकर सबके सामने आ गया.

Meerut Wife Killed Husband

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला दबाए जाने से हुई मौत

अमित की मौत की सूचना जब पुलिस को दी गई और बॉडी का पोस्टमार्टम कराया गया तो जो रिपोर्ट सामने आई। उसने पूरी घटना की तस्वीर ही बदल दी। यह घटना अब एक सनसनीखेज वारदात बन चुकी थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि गला दबाए जाने से दम घुटने के चलते अमित की मौत हुई है न कि सांप के काटने से। इसके बाद घर वाले भी स्तब्ध रह गए। वहीं पुलिस ने जब छानबीन शुरू की तो पता चला कि अमित की पत्नी रविता ही कातिल है। इसके बाद पुलिस ने पत्नी और उसके बॉयफ्रेंड को हिरासत में लिया। वहीं सख्ती से पूछताछ करने पर दोनों ने जुर्म कबूल कर लिया।

हरियाणा में गर्लफ्रेंड ने बॉयफ्रेंड के दोनों हाथ-पैर तुड़वाए; शादी से मना करने पर अधमरा करवाया, बॉडी पर 13 फ्रैक्चर आए, इलाज चल रहा

सपेरे से खरीदकर लाये थे सांप

अमित को मारने की प्लानिंग में रविता और अमरदीप ने सांप को खरीदने की योजना बनाई थी। उन्होंने एक सपेरे से खतरनाक जहरीले रसल वाइपर प्रजाति के सांप को खरीदा। ताकि इस जहरीले सांप के काटने के बाद जिंदा रहने की कोई गुंजाइस न रहे। दरअसल, रसल वाइपर प्रजाति भारत के सबसे जहरीले सांपों की प्रजाति में से एक है।

वाइपर सांप के काटने से व्यक्ति की मौत कुछ ही मिनटों में हो जाती है। यही कारण रहा कि, दोनों ने वाइपर सांप का इस्तेमाल किया। अमित की हत्या कर लाश पर वाइपर सांप छोड़ा ताकि मामला प्राकृतिक लगे। लेकिन सांप से ज्यादा तो पत्नी जहरीली निकली। जिसके जहरीले इरादों ने अमित की जान ले ली। यह घटना दिल दहला देने वाली है।

 

हरियाणा में पत्नी ने बॉयफ्रेंड संग मिलकर पति को मार डाला; शव को बाइक पर रखकर घूमी, नाले में फेंककर आई, CCTV में दिखी

बताया जाता है कि, दोनों की शादी को करीब 8 साल हो गए थे। दोनों के बच्चे भी हैं। फिर भी पत्नी रविता ने इस तरह से अपने ही पति के खिलाफ इतनी खौफनाक साजिश रच डाली। उस निर्दोष की जान ले ली। मेरठ वाली ये घटना वाक़ई बेहद खौफनाक और भयावह है। ऐसी घटनायें जो आजकल लगातार सामने आ रहीं हैं। पूरे औरत समाज पर कलंक हैं। औरत समाज को शर्मसार कर रहीं हैं।

यह भी पढ़ें

पत्नी ने खाना मांगने पर पति को छत से दिया धक्का; नीचे गिरते ही मौत, पुलिस ने आरोपी पत्नी को हिरासत में लिया, जांच की जा रही

यह भी पढ़ें

एक और पति की कहानी खत्म; पत्नी से तंग आकर किया सुसाइड, आरोप- पुलिसकर्मी भाई से पिटवाया, अक्सर बुलाकर डराती-धमकाती थी