एक और पूर्व विधायक ने थामा कांग्रेस का दामन, डॉ. वीरेंद्र पाल अहलावत कांग्रेस में शामिल
Former MLA joins Congress
पूर्व विधायक के साथ इनेलो, जेजेपी नेताओं व विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रमुखों ने ज्वाइन की कांग्रेस
चंडीगढ़, 12 अप्रैलः Former MLA joins Congress: जैसे-जैसे चुनाव की तारीख नजदीक आ रही है, बीजेपी, जेजेपी व इनेलो से नेताओं व जनता का लगातार मोहभंग हो रहा है। विभिन्न दलों को छोड़कर नेता कांग्रेस ज्वाइन कर रहे हैं। इसी कड़ी में आज पूर्व मुख्यमंत्री व नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा और हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष चौधरी उदयभान के नेतृत्व में विभिन्न दलों के नेताओं, पदाधिकारियों व सक्रिय कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की। इस मौके पर राज्यसभा सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा भी मौजूद रहे।
कांग्रेस ज्वाइन करने वालों में प्रमुख रूप से डॉ. वीरेंद्र पाल अहलावत (पूर्व विधायक, बेरी), सुभाष खिलेरी (पूर्व प्रदेश युवा उपाध्यक्ष हजकां, पूर्व युवा जिला अध्यक्ष) रानी नागर (बहादुरगढ़ सिटी महिला अध्यक्ष, INLD), मनदीप बिश्नोई (प्रदेश प्रवक्ता, JJP) शामिल थे।
इस मौके पर बड़े सामाजिक संगठनों के प्रमुखों ने भी कांग्रेस की नीतियों के प्रति आस्था व्यक्त की। इनमें सुमेर चंद्र सैनी (अध्यक्ष, क्षत्रिय सैनी समाज संस्था, करनाल), रामकुमार (प्रधान, प्रजापति समाज), गुलशन डंग (प्रदेश अध्यक्ष, राष्ट्रीय जन उद्योग व्यापार संगठन), अभय सिंह, पूर्व सरपंच (औलांत), रमेश कुमार, पूर्व सरपंच (असरावा), मनिराम (उपप्रधान, क्षत्रिय सैनी समाज संस्था, करनाल), रामपाल (उपप्रधान, क्षत्रिय सैनी समाज संस्था, करनाल), मुख्य रूप से शामिल रहे।
हुड्डा ने सभी का कांग्रेस परिवार में स्वागत किया और उन्हें पार्टी में पूर्ण मान-सम्मान व स्थान का भरोसा दिलाया। चौधरी उदयभान ने कहा कि नई ज्वाइनिंग से कांग्रेस को प्रदेश में और मजबूती मिलेगी। उन्हें उम्मीद है कि नए साथी नई ऊर्जा के साथ कार्य करेंगे व कांग्रेस की नीतियों को घर-घर तक पहुंचाएंगे। दीपेंद्र हुड्डा ने नेताओं से जनता के बीच रहकर कार्य करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि जनता से जुड़ाव ही कांग्रेस की नीति है और जनता का प्यार उसकी ताकत। नए नेता इस जुड़ाव को और मजबूत करेंगे।
आज कांग्रेस ज्वाइन करने वालों में संदीप, दयानंद शर्मा (कबलाना), जय सिंह शर्मा (कबलाना), कृष्ण बेनीवाल, जगशेर सिंह (पूर्व पंच), विक्रम सिंह, महिपालसिंह चौहान, छोटे लाल, राजकरण चौधरी (पूर्व पंच), विजय कुमार, समेर सिंह, पदम सिंह, बलजीत, महा सिंह, शेर सिंह, स्वामी, ओमप्रकाश, बलवीर, मामराज, चंद्रपाल, रामधारी, दलबीर, जलराज, सचिन, जय भगवान, जितेंद्र, मोहित, सोनू, प्रवीन, राजकुमार, नरेश, रोहित, पवन, देवराज, विद्या रानी, देवेन्द्र नागर, सतीश शर्मा, रूप किशोर, उज्जवल सोलंकी, मनोज कुमार, निखिल, चिंटू, सतबीर सिंह आदि नेतागण भी खास तौर पर शामिल रहे।