शिकायत पर दूसरे समुदाय ने छात्रा के घर पर कर दी थी चढ़ाई, बच्चा घायल
शिकायत पर दूसरे समुदाय ने छात्रा के घर पर कर दी थी चढ़ाई, बच्चा घायल
बरेली के सीबीगंज के बिबियापुर में 11वीं की छात्रा के साथ दूसरे समुदाय के युवक ने छेड़छाड़ की। छात्रा और उसके परिवार वालों ने जब आरोपियों के घर शिकायत की तो वह हमलावर होकर छात्रा के घर में घुस आए उन्होंने मारपीट की। छात्रा के घर आए मेहमान ने बचाव में तीन राउंड फायरिंग कर दी। भीड़ में खड़े 10 साल के बच्चे को तीन जगह छर्रे लगे। उसे पहले जिला अस्पताल, बाद में एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
थाना सीबीगंज में तीन लोगों के खिलाफ छेड़छाड़, मारपीट के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है। सीबीगंज के बिबियापुर गांव में रहने वाली 11वीं की छात्रा शुक्रवार को पांच बजे कॉलेज से घर लौट रही थी। इसी दौरान गांव में चौराहे पर खड़े दूसरे समुदाय के मजीद, साजिद, फईम ने उस पर फब्तियां कसीं। छात्रा के साथ छेड़छाड़ की। उसका हाथ पकड़ लिया। छात्रा ने इसका विरोध किया। घर पहुंचकर इसकी शिकायत अपने घरवालों से की।
इसके बाद छात्रा परिजनों के साथ शोहदों के घर शिकायत करने पहुंची। आरोपियों के परिजन छात्रा को ही गलत बताने लगे। छात्रा व उसके परिजन वापस घर आ गये। इसके कुछ समय बाद ही आरोपी अपने साथियों के साथ छात्रा के घर में घुस आये। गाली गलौज करते हुये मारपीट शुरू कर दी, जिससे वहां हड़कंप मच गया। भीड़ इकठ्ठा हो गई।
छात्रा के घर आये एक फौजी के भाई ने भीड़ देख तीन राउंड फायर कर दिया, जिसमें पास में ही खड़े 10 वर्षीय आसिफ को तीन जगह छर्रे लग गए। दो संप्रदायों के लोगों के बीच बवाल और फायरिंग की सूचना पर सीबीगंज पुलिस मौके पर पहुंच गई। हालात बिगड़ते देख किला व सुभाषनगर पुलिस को भी मौके पर बुला लिया गया।
देर रात छात्रा के पिता की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मजीद, साजिद, फईम के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कर ली है। सीओ सेकेंड आशीष प्रताप सिंह ने बताया कि छात्रा के साथ छेड़छाड़ के बाद दोनों पक्षों के बीच कहासुनी हो गई थी। एक पक्ष के लोगों ने हवा में फायरिंग कर दी। एक बच्चे को गोली लगी है। आरोपियों की तलाश की जा रही है। सीबीगंज थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। गांव में पुलिस तैनात की गई है।