Zomato से एक और को-फाउंडर का इस्तीफा, अब आकृति चोपड़ा ने छोड़ा साथ
Zomato Akriti Chopra Resigns
Zomato News Update: ऑनलाइन फूड डिलिवरी और क्विक कॉमर्स कंपनी जोमैटो (Zomato) की को-फाउंडर (Co-Founder) और चीफ पीपुल ऑफिसर (Chief People Officer) आकृति चोपड़ा (Akriti Chopra)ने कंपनी से इस्तीफा दे दिया है. आकृति चोपड़ा का इस्तीफा आज यानि 27 सितंबर 2024 से ही मान्य होगा. जोमैटो ने स्टॉक एक्सचेंजों के पास रेगुलेटरी फाइलिंग में उनके इस्तीफे की जानकारी को साझा किया है.
रेगुलेटरी फाइलिंग के तहत दी जानकारी
लिस्टेड कंपनी होने के सेबी की लिस्टिंग रेगुलेशन के तहत स्टॉक एक्सचेंजों को सूचित करते हुए जोमैटो ने बताया कि आकृति चोपड़ा जो कि कंपनी की को-फाउंडर और चीफ पीपुल ऑफिसर हैं जो कि सीनियर मैनेजमेंट पर्सनल के तौर पर डेजीग्नेटेड हैं उन्होंने इस्तीफा दे दिया है. कंपनी ने बताया कि आकृति चोपड़ा का इस्तीफा 27 सितंबर 2024 से ही प्रभावी होगा. कंपनी ने बताया कि उन्होंने अपनी दूसरी रूचि को आगे बढ़ाने के लिए इस्तीफा दिया है.
आकृति बोलीं, अतुल्यनीय रही है 13 साल की यात्रा
आकृति चोपड़ा ने जोमैटो के फाउंडर दीपिंदर गोयल (Deepinder Goyal) को ईमेल लिखकर अपने इस्तीफे की जानकारी दी. उन्होंने अपने ईमेल में लिखा, चर्चा के मुताबिक मैं अपना इस्तीफा भेज रही है जो कि 27 सितंबर 2024 से ही प्रभावी होगा. 13 साल की अतुल्यनीय समृद्धि वाली यात्रा बेहद शानदार रही है. सभी चीजों के लिए बहुत बहुत धन्यवाद. मैं हमेशा एक कॉल की दूरी पर हूं
खत्म हो गई 13 साल की सात्रा
साल 2011 में आकृति ने जोमैटो के साथ काम करना शुरू किया था. 10 वर्षों में कंपनी को ऊंचाई तक ले जाने के बाद साल 2021 में उन्हें जोमैटो के को-फाउंडर के तौर पर प्रमोट किया गया था. जिस वर्ष उन्हें प्रमोट किया गया था तब वो कंपनी में फाइनेंस और ऑपरेशंस की वाइस-प्रेसीडेंट पद पर तैनात थीं. उन्होंने सीएफओ के तौर पर कंपनी मे काम किया. जोमैटो में उनके रहते कंपनी ने लंबी छलांग लगाई है. जोमैटो से पहले आकृति चोपड़ा PwC के साथ काम कर रही थीं.
यह भी पढ़ें:
विदेशी मुद्रा भंडार लगातार छठे सप्ताह बढ़ा, पहली बार 692 अरब डॉलर पर
Mira Murati ने छोड़ा OpenAI, क्या ChatGPT बनाने वाली कंपनी में चल रहा लीडरशिप ड्रामा?
पूरी दुनिया में फैल रहा UPI सिस्टम, बहुत जल्द इन देशों में भी होगी एंट्री