केजरीवाल पर कवि कुमार विश्वास का एक और विस्फोट, देखें क्या कहा

Kumar-Vishwas

नई दिल्ली। kavi kumar Vishwas : कवि कुमार विश्वास ने आम आदमी पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल पर एक और विस्फोट करते हुए चुनौती दी है कि वे आम आदमी पार्टी के फाउंडर मेंबर की हैसियत से यहां बैठकर कह रहे हैं कि इस देश को तोडऩे वाली किसी भी चीज के खिलाफ मैं खून की आखिरी बूंद तक लड़ूंगा। केजरीवाल यह कह दे कि मैं खालिस्तानियों के खिलाफ लड़ूंगा।
    

खालिस्तान को दिल्ली या किसी भी राज्य में पनपने नहीं दूंगा। खालिस्तान मेरी खून की आखिरी बूंद के बाद भी साकार नहीं होगा। कुमार ने कहा कि केजरीवाल बताए कि उसके घर में खालिस्तान समर्थक आते थे या नहीं, वरना मैं बता दूंगा।
  

 केजरीवाल के खुद को शहीद-ए-आजम भगत सिंह का असली चेला बताने पर कुमार विश्वास ने कहा कि भगत सिंह देश की आजादी के लिए लड़ रहे थे। इसका मतलब यह अलग देश के लिए लड़ रहा है। कम से कम भगत सिंह के नाम को कलंकित तो मत करो। कुमार विश्वास ने अपने दूसरे ट्वीट में लिखा- फ्लावर समझा क्या?
    

कुमार विश्वास ने आगे कहा कि केजरीवाल 2 चीजों में माहिर हैं। पहला... वह बड़े आत्मविश्वास के साथ सफेद झूठ बोलते हैं। दूसरा- ऐसी सूरत बना देते हैं कि जैसे दुनिया उनके पीछे पड़ी हुई है। इससे पहले उन्होंने पूरे देश को मूर्ख बनाया। हमारे जैसे साथियों को मूर्ख बनाया। फिर एक प्रदेश के लोगों पर डोरे डाले। यहां तक तो बात आती-जाती रही। सरकार जीते या हारे।


  

उन्होंने केजरीवाल पर यह भी आरोप लगाया कि अगर किसी इंटरव्यू में उनके द्वारा बोली गई देश के बारे में कोई बात निकल आई तो वह आकर मुझसे बात करें। केजरीवाल को किसी ने आतंकवादी नहीं कहा। यह बताइए कि क्या पिछले चुनाव में आतंकी संगठनों से सहानुभूति रखने और बात कराने वाले लोग आते थे या नहीं। जब मैंने उस पर आपत्ति उठाई थी तो पंजाब की मीटिंग से मुझे बाहर कर दिया गया।
  

 उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि मैंने एक दिन केजरीवाल के घर पर रंगेहाथ मीटिंग पकड़ी थी। बाहर एक हरियाणा का प्रहरी भी था। वह मुझे रोक रहा था, लेकिन मैं उसे धक्का देकर अंदर गया। 
    

अंदर जाकर देखा तो वही लोग बैठे थे। मैंने पूछा कि किनके साथ मिल रहा है? तब केजरीवाल ने कहा कि इसका बड़ा फायदा होगा।

केजरीवाल ने किया पलटवार-कहा मैं भगत सिंह का चेला हूं
आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कुमार विश्वास द्वारा दिये गये बयान व विरोधियों पर पलटवार करते कहा कि मैं स्वीट आतंकी हूं।

जो लोगों के लिए अस्पताल-स्कूल बनाकर देता है। बुजुर्गों को तीर्थ यात्रा पर भेजता है। केजरीवाल ने खुद को शहीद-ए-आजम भगत सिंह का चेला बताया। केजरी बोले कि 100 साल पहले अंग्रेजों ने उन्हें आतंकवादी कहा था। 100 साल बाद इतिहास खुद को दोहरा रहा है। आज उनके सबसे बड़े चेले को आतंकवादी कहा जा रहा है।

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने सीएम चरणजीत चन्नी को फोन कर शिकायत मंगवाई। अब मुझे एक अफसर से खबर मिली है कि मेरे खिलाफ 1-2 दिन में राष्ट्रीय जांच एजेंसी एफआईआर दर्ज करेगी। मैं सब एफआईआर का स्वागत करता हूं। अगर इस तरह से केंद्र सरकार सुरक्षा को डील करेगी तो यह चिंताजनक है।