थाना 31 पुलिस की फिर बड़ी कामयाबी

थाना 31 पुलिस की फिर बड़ी कामयाबी

Another big success for Thana 31 police

Another big success for Thana 31 police

नए साल के पहले ही हफ़्ते में अपराधियों की लगातार धरपकड़।
पुलिस ने भगवान के घर से चढ़ावा समेत दानपात्र चोरी करने के मामले में आरोपी चालक को किया गिरफ्तार।
पकड़े गए आरोपी के कब्जे से चोरी किया दानपात्र, वारदात के समय इस्तेमाल ऑटो और कुछ कैश भी बरामद किया।

रंजीत शम्मी चंडीगढ़। Another big success for Thana 31 police: यूटी साउथ डिविजन की हरदम से एक्टिव मोड़ में रहने वाली थाना 31 के प्रभारी इंस्पेक्टर राजीव कुमार की टीम को फिर उस वक्त एक बड़ी कामयाबी मिली। जब पुलिस ने एरिया से भगवान के घर(मंदिर)को अपना निशाना बनाने वाले एक आरोपी को गिरफ़्तार कर लिया है।पकड़े गए आरोपी की पहचान जगतपुरा के रहने वाले 23 वर्षीय गुरविंदर उर्फ गोगी के रूप में हुई है। पुलिस ने मंदिर में हुई चोरी के मामले को सुलझा लिया है।पकड़े गए आरोपी को पुलिस ने जिला अदालत में पेश किया। अदालत ने आरोपी को न्यायकि हिरासत में भेज दिया है।जानकारी के मुताबिक पता चला है कि चंडीगढ़ पुलिस की एसएसपी कंवरदीप कौर और एसपी सिटी गीतांजलि खंडेलवाल के दिशा निर्देशों के चलते थाना 31 के प्रभारी इंस्पेक्टर राजीव कुमार की टीम मामले को गंभीरता से लेते हुए। आरोपी की धरपकड़ के लिए लगातार छापेमारी कर रही थी। लेकिन आरोपी पुलिस की पकड़ से दूर था। थाना 31 पुलिस ने मामले में बड़ी मुस्तैदी दिखाते हुए इस मुकाम पर पहुंची। पुलिस को गुप्त सूचना और टेक्निकल तकनीक के जरिए पता चला कि हल्लो माजरा स्थित हनुमान मंदिर में चढ़ावा समेत दानपात्र चोरी करने वाला आरोपी एरिया में सक्रिय है। पुलिस ने मामले आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने खुलासा किया। पुलिस ने तुरंत उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरी किया दानपात्र, वारदात के समय इस्तेमाल ऑटो और कुछ कैश भी बरामद किया है।

क्या था मामला

जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता हल्लो माजरा के रहने वाले परशुराम ने पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि जिसमें उसने बताया था कि वह 14 दिसंबर 2024 को मंदिर की रसोई में था और किसी ने मंदिर से दान पेटी चुरा ली।जिसमें लगभग 4/5 हजार रुपये थे। जिसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी गई थी। पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए अज्ञात के खिलाफ धारा 305 बीएनएस 317(2) बीएनएस के तहत 16 दिसंबर को मामला दर्ज किया था।


जनवरी के पहले सप्ताह में थाना 31 की बड़ी सफलता रही।
यह मामले सुलझे अब तक।

केस नंबर एक

जानकारी के मुताबिक चंडीगढ़ पुलिस के आला अधिकारियों के दिशा निर्देशों के चलते थाना 31 पुलिस के प्रभारी इंस्पेक्टर राजीव कुमार की टीम ने एक जनवरी को रामदरबार के रहने वाले आरोपी विजय कुमार को राम दरबार के बीएसएनएल टर्न के पास 17.05 ग्राम हेरोइन समेत गिरफ्तार किया था। पकड़ा गया आरोपी नशीला पदार्थ खरीद कर ट्राईसिटी के आसपास एरिया में बेचता था।जिसके

केस नंबर दो

थाना 31 पुलिस ने आला अधिकारियों के दिशा निर्देशों के चलते पेट्रोलिंग कर रही थी। पेट्रोलिंग के दौरान जब पुलिस 3 बीआरडी रोड के पास पहुंची तो सामने से आ रहा शख्स पुलिस पार्टी को देखकर एकदम से पीछे की तरफ मुड़ गया था। पुलिस ने शक के आधार पर रोककर पूछताछ के दौरान उसकी तलाशी ली तो पुलिस को उसके कब्जे से 07 नशीले इंजेक्शन बरामंद हुए थे।पकड़े गए आरोपी की पहचान राम दरबार के रहने वाले आकाश उर्फ बकरा के रूप में थी। पुलिस के मुताबिक आकाश के खिलाफ कुल 8 मामले अलग अलग दर्ज पाए गए थे।

केस नंबर तीन

थाना 31 पुलिस ने गूगल पे के नाम पर ठगी करने वाले कैब कार चालक समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार किया था। जिनकी पहचान राम दरबार के रहने वाले आरोपी कार चालक शुभम और प्रियांशु के रूप में हुई थी। शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया था कि घटना वाले दिन दो युवक कार से उतरे और ड्राइवर ने उससे से कहा कि उसे 3 हजार रुपये की नकदी चाहिए। वह उसे गूगल पे के माध्यम से वापस कर देगा। शिकायतकर्ता ने उसे 3 हजार रुपये नकद दिए और शिकायतकर्ता को अपना गूगल पे स्कैनर दिया। आरोपी ने उसे अपने मोबाइल फोन में 3 हजार रूपए का भुगतान दिखाया। उसके बाद दोनों युवक मौके से भाग गए। कुछ समय बाद, शिकायतकर्ता ने अपना खाता चेक किया। उसके खाते में कोई भुगतान नहीं आया था। दोनों युवकों ने उसके साथ धोखाधड़ी की। जिसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी गई थी। पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपियों के खिलाफ धारा 316(2), 318(4), 3(5) बीएनएस के तहत थाना-31 में मामला दर्ज कर आरोपियों को कुछ ही घंटो में गिरफ्तार कर मामले को सुलझा लिया। वही थाना 31 के प्रभारी का कहना है कि अगर किसी ने भी एरिया में जुआ, सट्टा, शराब की सप्लाई, नशीला पदार्थ या फिर अन्य किसी भी अपराधिक वारदात को अंजाम दिया तो पुलिस सख्त से सख्त कार्रवाई करेगी। किसी को भी बक्शा नहीं जाएगा।