मान सरकार की एक और उपलब्धि; कांग्रेस सरकार द्वारा घटाये गये पदों को दोगुना किया
Another achievement of Hon'ble Government
Another achievement of Hon'ble Government : चंडीगढ़। पंजाब के युवाओं को रोजग़ार के अधिक से अधिक अवसर प्रदान करने की अपनी प्रतिबद्धता के तहत मुख्यमंत्री भगवंत मान (Chief Minister Bhagwant Mann) की सरकार ने एक और उपलब्धि हासिल करते हुये पिछली सरकार द्वारा पशु पालन विभाग (Animal Husbandry Department) में वैटरनरी अधिकारियों के घटाये गये पदों को दोगुना करके 418 कर दिया है। इन पदों पर भर्ती प्रक्रिया मुकम्मल कर ली गई है और जल्द ही योग्य उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र दे दिए जाएंगे।
पशुपालन विभाग में वैटरनरी अधिकारी के पद 418 किए / 418 posts of Veterinary Officer in Animal Husbandry Department
विस्तृत विवरण देते पशु पालन मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर (Animal Husbandry Minister Laljit Singh Bhullar) ने बताया कि पशु पालन विभाग में वैटरनरी अधिकारियों के 353 पदों को पिछली कांग्रेस सरकार ने घटाकर 200 कर दिया था जिस कारण विभाग का काम प्रभावित होना लाजि़मी था। उन्होंने बताया कि मान सरकार ने राज्य में सत्ता संभालते ही इन पदों सम्बन्धी केस को विचारा और इन पदों को 200 से बढ़ाकर 418 किया गया। कैबिनेट मंत्री (Cabinet Minister) ने बताया कि वैटरनरी अधिकारियों के इन पदों पर पंजाब लोक सेवा आयोग (पी.पी.एस.सी.) द्वारा भर्ती प्रक्रिया मुकम्मल कर ली गई है और जल्द ही योग्य उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र दे दिए जाएंगे।
152 वैटरनरी इंस्पेक्टरों की भर्ती की गई / Recruitment of 152 Veterinary Inspectors
पशु पालन मंत्री ने बताया कि हाल ही में पशु पालन विभाग (Animal Husbandry Department) में 152 वैटरनरी इंस्पेक्टरों (वी.आई.) की भर्ती की गई है, जो अलग-अलग जि़लों में तैनात होकर अपना काम कर रहे हैं। इसी तरह विभाग द्वारा 60 और वैटरनरी इंस्पेक्टरों (Veterinary Inspectors) की भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया गया है। इन पदों की भर्ती प्रक्रिया जल्द से जल्द मुकम्मल करने सम्बन्धी अधिकारियों को पहले ही निर्देश दिए गए हैं।
अब तक दी गई 21 हजार से अधिक नियुक्तियां / More than 21 thousand appointments given so far
पशु पालन मंत्री ने बताया कि मान सरकार युवाओं को रोजग़ार के अधिक से अधिक अवसर प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है और अब तक राज्य के विभिन्न विभागों में 21,000 से अधिक सरकारी नौकरियाँ मुहैया करवाई जा चुकी हैं।
ये भी पढ़ें ...
ये भी पढ़ें ...