महाकुंभ में एक और हादसा, किलाघाट के पास पलटी नाव; NDRF की टीम ने लगाई छलांग
Accident in Maha Kumbh
Accident in Maha Kumbh: प्रयागराज में लगे महाकुंभ मे लगातार श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है. संगम के किला घाट शनिवार को बड़ा हादसा हो गया. दरअसल महाकुंभ में स्नान करने वाले श्रद्धालुओं की नाव अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई. जिसमें10 लोग सवार थे. घटना के बाद वहां अफरातफरी मच गई, लेकिन NDRF की टीम ने सूझबूझ का परिचय दिया और नदी में छलांग लगा कर सभी श्रद्धालुओं को सुरक्षित बचा लिया.
नाव डूबने से घाट पर हड़कंप मच गया और चीख पुकार होने लगी. वहीं घटना की जानकारी मिलते ही वहां तैनात NDRF की टीम एक्शन मोड में आ गई और सभी लोगों को सुरक्षित बचा लिया.
नाव अनियंत्रित हो गई थी
नाव पर सवार लोगों में बिहार के रहने वाले औरव, संजय, पिंटू सिंहा, उमेश, अमरेन्द्र कुमार, सुरेश, विनोद और अजय कुमार थे. वहीं मध्य प्रदेश के इंदौर क रहने वाले विकाश कुमार और उनकी पत्नी रीना थी. बता दें कि ये सभी लोग स्नान करने के लिये किला घाट से नाव पकड़ कर संगम जा रहे थे. थोड़ी आगे जाने के बाद नाव अनियंत्रित हो गई और पलट गई.