अनूप गुप्ता सब से फ्लाप मेयर
BREAKING

अनूप गुप्ता सब से फ्लाप मेयर

Chandigarh Mayor Election

Chandigarh Mayor Election

Chandigarh Mayor Election: मेयर साहिब अच्छा होता अगर उद्घाटन करने वाली लेटर(opening letter) की बजाय भाजपा के दिल्ली के ठेकेदारों से 7 करोड़ की। वसूली की लेटर निकलते।

आम आदमी पार्टी की पार्षद प्रेमलता ने आज चंडीगढ़ के मेयर अनूप गुप्ता पर जम कर निशाना साधा।
प्रेमलता ने कहा कि नगर निगम के इतिहास  में अनूप गुप्ता को अब तक के सब के फ्लाप मेयर साबित हुए।
2024 के चुनाव की वजह से एक लेटर ऑफिसरों को निकाला कि उस को बताए बगैर कोई भी उद्घाटन न किया जाए।इस के पीछे किस भाजपा नेता का हाथ है
उन्हों ने कहा कि कौन से एक्ट में लिखा है कि मेयर के बगैर उदघाटन नही होगा।
प्रेमलता ने कहा कि क्यों मेयर हाउस मीटिंग नही कर रहा। मेयर का रिमोट कंट्रोल किस के हाथ में है।
पार्किंग घोटाले पर पर्दा क्यों डाला जा रहा है।
क्यों ठेकेदारों को बचाया जा रहा है।
पहली मीटिंग में बड़े बड़े वादे करने वाले मेयर को कौन दबा रहा है। आखिर किस के इशारे पर अब मेयर हाउस मीटिंग नही बुला रहा ताकि विपक्ष पर्किंग मुद्दा न उठा सके। जिस से भाजपा नेताओं की पोल न खुल सके। भृष्टाचारिओं को बचाने के लिए मेयर बार बार हाउस मीटिंग न करने का बहाना बना रहा है। एक्ट की धज्जियां उड़ा रहा है।
अगर जल्द हाउस मीटिंग न बुलाई गई तो आम आदमी पार्टी नगर निगम के बाहर धरना देगी।

यह पढ़ें:

चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट का गजब कारनामा, VIDEO; परीक्षा में बैठा तो आंसर शीट पर आमिर खान के गाने लिख डाले, टीचर ने माथा पीट लिया

पति अगर भिखारी है तो भी उसे देना होगा गुजारा भत्ता; पत्नी के हक में पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट ने सुनाया कुछ ऐसा फैसला, जरा आप भी पढ़िए

चंडीगढ़ में 3 गाड़ियों की आपस में टक्कर, VIDEO; तीनों को नुकसान, हादसे के बाद लगा जाम, पुलिस पहुंची